जौनपुर: इंजीनियर की आत्महत्या का मामला...पीड़ित की सास और साला अपने घर से हुए फरार

जौनपुर: इंजीनियर की आत्महत्या का मामला...पीड़ित की सास और साला अपने घर से हुए फरार

जौनपुर। बेंगलुरु में आत्महत्या करने वाले इंजीनियर अतुल सुभाष की सास और साला बृहस्पतिवार को जौनपुर स्थित अपने घर से भाग गए। इस बीच उत्तर प्रदेश पुलिस ने कहा कि कर्नाटक पुलिस से अब तक उनसे संपर्क नहीं किया है। तकनीकी विशेषज्ञ सुभाष (34) ने सोमवार को बेंगलुरु में अपनी पत्नी और उसके परिवार पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली। उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया, उनकी मां निशा, पिता अनुराग और चाचा सुशील के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से पुष्टि की कि रात करीब एक बजे निकिता की मां निशा सिंघानिया और उनका बेटा अनुराग उर्फ पीयूष सिंघानिया यहां खोवा मंडी इलाके में अपने घर से मोटरसाइकिल से निकले और तब से वापस नहीं लौटे। सोशल मीडिया पर कथित वीडियो क्लिप में भी उन्हें आधी रात के आसपास घर से निकलते हुए दिखा जा सकता है।

जौनपुर के पुलिस अधीक्षक अजयपाल शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, "हमें इस मामले में बेंगलुरु पुलिस से अब तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।"

उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए खोवा मंडी क्षेत्र में नियमित स्तर पर पुलिस की तैनाती की गई है। इस बीच, कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्रा ने कहा कि पुलिस को निशा सिंघानिया और अन्य को गिरफ्तार करने, उन्हें घर से बाहर निकलने से रोकने या उन्हें नजरबंद करने का कोई आदेश नहीं मिला है।

निकिता के रिश्तेदारों के अनुसार, उनका परिवार जौनपुर में रहता है, जबकि निकिता सिंघानिया अपने बेटे के साथ दिल्ली में रहती हैं और वहीं काम करती हैं। उनकी शादी अप्रैल 2019 में सुभाष से हुई थी और 2022 में उन्होंने पति सुभाष और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

ये भी पढ़ें- 'कोर्ट के सामने मेरी अस्थियां गटर में बहा देना', पत्नी से प्रताड़ित होकर अतुल सुभाष ने की आत्महत्या, जज पर लगाए गंभीर आरोप

ताजा समाचार

अच्छी खबरः कोटाबाग से जंगल सफारी शुरू पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
बदायूं : कोचिंग जा रही छात्रा से छेड़छाड़, परिजनों ने शोहदे की लगाई धुनाई
Kannauj में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का मामला: स्कूल प्रबंधक व शिक्षकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, तीनों आरोपी हिरासत में
IND vs AUS : विराट कोहली ने टीम को किया संबोधित, रोहित शर्मा ने नई और पुरानी गेंद से किया अभ्यास 
Kannauj: पहली बार 'दिशा' की बैठक में शामिल होंगे अखिलेश यादव, निजी सचिव ने भेजा सांसद से सहमति मिलने का पत्र
प्रधानमंत्री मोदी आगमन से पूर्व सीएम योगी ने महाकुम्भ की तैयारियां परखीं, लेटे हनुमान जी का किया दर्शन