मरीजों को मिलेंगे 1000 रुपये : एमडीआर टीबी को 6 महीने में ठीक करने की तैयारी, नई दवायें नवंबर महीने देश में होंगी उपलब्ध

मरीजों को मिलेंगे 1000 रुपये : एमडीआर टीबी को 6 महीने में ठीक करने की तैयारी, नई दवायें नवंबर महीने देश में होंगी उपलब्ध

लखनऊ, अमृत विचार। एमडीआर टीबी को 6 महीने में ठीक करने की तैयारी पूरी कर ली गई। इसके लिए नई दवायें नवंबर महीने से देश में उपलब्ध होंगी। यह जानकारी भारत सरकार में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की डीडीजी टीबी डॉ. उर्वशी सिंह ने मंगलवार को दी है।

इसके अलावा टीबी मरीजों को नवंबर महीने से प्रत्येक महीने 1000 रुपये मिलेंगे। इस बात की जानकारी केजीएमयू के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष तथा नेशनल टास्क फोर्स, राष्ट्रीय उन्मूलन कार्यक्रम के सदस्य डॉ. सूर्यकान्त ने दी है।

दरअसल, मंगलवार को केजीएमयू के कलाम सेंटर में टीबी की जंग में एन्टी माइक्रोबियल रेजिस्टेन्स विषय पर एक वैज्ञानिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का आयोजन केजीएमयू के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग की तरफ से किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ.उर्वशी सिंह (डीडीजी टीबी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार) ऑनलाइन माध्यम से जुड़ी और उन्होने बताया कि अगले महीने से एमडीआर टीबी को 6 महीने में ठीक करने की दवाएं देश में उपलब्ध होगी। 

इस कार्यक्रम में लगभग 200 चिकित्सक कलाम सेन्टर से और 150 चिकित्सक ऑनलाइन माध्यम से शामिल रहे। इस हाईब्रिड कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण इको इन्डिया नामक संस्था द्वारा पूरे देश में किया गया।  डॉ. सूर्यकान्त ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य टीबी के उन्मूलन में आ रही सबसे बड़ी चुनौती के बारे में कार्यरत सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को इसके कारण और निवारण के बारे में जानकारी देना था। डॉ. सूर्यकान्त ने बताया कि एमडीआर और एक्सडीआर टीबी के लगभग आधे रोगियों को कुपोषण होता है। ऐसे में टीबी के उन्मूलन में कुपोषण एक बड़ी बाधा है। इसीलिए भारत सरकार ने टीबी के रोगियों का पोषण भत्ता 1 नवम्बर 2024 से दो गुना कर 1000 रूपये प्रतिमाह करने का फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें: अयोध्या: श्रीराम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास SGPGI में भर्ती, उप मुख्यमंत्री ने किया फोन, जानिये क्या कहा...