बहराइच: अघोषित बिजली कटौती पर फूटा लोगों का गुस्सा, विद्युत उपकेंद्र में की तोड़फोड़, फाड़ा रजिस्टर, देखें वीडियो

बहराइच: अघोषित बिजली कटौती पर फूटा लोगों का गुस्सा, विद्युत उपकेंद्र में की तोड़फोड़, फाड़ा रजिस्टर, देखें वीडियो

बहराइच, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला बशीरगंज और नाजिरपुरा मोहल्ले में सोमवार सुबह से जारी बिजली कटौती से नाराज लोग ने देर रात को विद्युत उपकेंद्र पहुंचे और वहां जमकर तोड़फोड़ की और रजिस्टर फाड़ डाले। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठी चलानी पड़ी। काफी देर बाद लोग उपकेंद्र से हटे।

कोतवाली नगर के मोहल्ला बशीरगंज में विद्युत उपकेंद्र स्थित है। इस उपकेंद्र से नाजिरपुरा और बशीरगंज मोहल्ले को बिजली आपूर्ति दी जाती है। मोहल्ले के लोगों के मुताबिक लगभग पांच दिन से बिजली नहीं मिल रही है। बिजली अधिकारियों ने सोमवार शाम तक आपूर्ति देने की बात कही, लेकिन रात तक सप्लाई शुरू नहीं हो पाई।

6

इस पर नाराज मोहल्ले के लोग रात 11 बजे विद्युत उपकेंद्र पहुंच गए। सभी ने उपकेंद्र के अंदर नारेबाजी करते हुए तोड़फोड़ की। रजिस्टर फाड़ डाले। बिजली कर्मियों की सूचना पर कोतवाल मनोज कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने लोगों को समझाया, लेकिन भीड़ हटने को तैयार नहीं थी। जिस पर भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस को लाठी भांजनी पड़ी। कुछ समाजसेवियों की ओर से काफी समझाने के बाद लगभग एक बजे रात में भीड़ उपकेन्द्र से हटी। तब जाकर बिजली कर्मियों ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर: गोलियों का आवाज से टूटी ग्रामीणों की नीद, पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए 3 आरोपी, तीनों के पैर में लगी गोली

ताजा समाचार

पेट्रोल पंप के मैनेजर को चाकू मारकर 78 हजार लूटे: कानपुर के पनकी में चौकी से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर हुई घटना
Prayagraj News : पीड़िता के वयस्क होने पर पुरुष के साथ उसके अनैतिक संबंध दुष्कर्म के आरोप को सिद्ध नहीं करते
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला :  संबंधित स्कूल की समिति की सहमति के बिना स्कूल की भूमि को पट्टे पर देना प्रतिबंधित
Ayodhya News : नए साल पर आप आ रहे हैं अयोध्या तो पढ़ें ये खबर,नहीं तो लौटना पड़ेगा खाली हाथ
कानपुर में हर्ष हत्याकांड में मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगाने का प्रयास: हिरासत में लिए गए BJP नेता, साथी कार्यकताओं ने चकेरी थाना घेरा
Kanpur में नये साल पर हुड़दंग करने पर होगी जेल: शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की भी खैर नहीं, अधिकारियों को जारी हुए ये निर्देश...