अमरोहा: अवैध रूप से संचालित बैंक्वेट हॉल सील, दस्तावेज नहीं दिखाने पर एसडीएम ने की कार्रवाई, होटल संचालकों में मचा हड़कंप

अमरोहा: अवैध रूप से संचालित बैंक्वेट हॉल सील, दस्तावेज नहीं दिखाने पर एसडीएम ने की कार्रवाई, होटल संचालकों में मचा हड़कंप

गजरौला (अमरोहा), अमृत विचार। नेशनल हाईवे के पास अवैध रूप से संचालित बैंक्वेट हॉल को मंगलवार दोपहर जिलाधिकारी के निर्देश पर सील कर दिया गया। बैंक्वेट हॉल के संचालक जरूरी दस्तावेज मौके पर नहीं दिखा सका। कार्रवाई से अन्य होटल संचालकों में हड़कंप मच गया है।
     
जिलाधिकारी निधि गुप्ता के निर्देश पर हसनपुर एसडीएम सुनीता सिंह ने मंगलवार दोपहर गजरौला क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर गांव मोहम्मदाबाद के पास गंगा सफारी बैंक्वेट हॉल में छापामारी की थी। अचानक हुई छापामारी के बीच बैंक्वेट हॉल का अधिकांश स्टाफ मौके से गायब हो गया। वहीं, मौजूद स्टाफ बैंक्वेट हॉल के संचालन से जुड़ा जरूरी रजिस्ट्रेशन व अन्य दस्तावेज नहीं दिखा सका। 

जिस पर एसडीएम ने बैंक्वेट हॉल को सील करा दिया। इस कार्रवाई से अन्य होटलों व बैंक्वेट हॉल संचालकों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि यहां पर अवैध कार्य भी कराए जा रहे थे। इसकी शिकायत पर जिलाधिकारी के आदेश के बाद कार्रवाई की गई है। 

जिलाधिकारी निधि गुप्ता ने बताया कि इस बैंक्वेट हॉल की शिकायत मिली थी। हसनपुर एसडीएम को मौके पर भेजकर सील करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि और भी जो भी होटल या बैंक्वेट हॉल नियम अनुसार नहीं चल रहे है उन पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: चार बच्चों की मां को सोशल मीडिया पर युवक से हुआ प्यार, प्रेमी को बुलाया घर, अचानक आ धमका पति, फिर क्या हुआ? यहां पढ़ें