जम्मू-कश्मीर चुनाव: सुबह 9 बजे तक 11 प्रतिशत से अधिक मतदान, उधमपुर में पड़े सबसे अधिक वोट

जम्मू-कश्मीर चुनाव: सुबह 9 बजे तक 11 प्रतिशत से अधिक मतदान, उधमपुर में पड़े सबसे अधिक वोट

जम्मू/श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे एवं अंतिम चरण में मंगलवार को सात जिलों के 40 निर्वाचन क्षेत्रों में पूर्वाह्न नौ बजे तक अनुमानित 11.60 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव आयोग कार्यालय के मुताबिक सुबह से ही मतदान केन्द्र के बाहर लम्बी कतारें देखी गयी। अभी तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की रिपोर्ट सामने नहीं आयी है।

पूर्वाह्न नौ बजे तक उधमपुर जिले में सबसे अधिक 14.23 प्रतिशत और बारामूला में सबसे कम 8.89 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा बांदीपोरा जिले में 11.64 प्रतिशत, जम्मू में 11.46 प्रतिशत, कठुआ में 13.09 प्रतिशत, कुपवाड़ा में 11.27 प्रतिशत और सांबा जिले में 13.31 प्रतिशत मतदान हुआ। 

आयोग के मुताबिक नौ बजे तक रामनगर सीट पर सबसे अधिक 15.27 प्रतिशत मतदान हुआ और सोपोर में सबसे कम 6.71 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा अखनूर (सुरक्षित) में 14.42, बाहू में 10.30, बांदीपोरा में 10.45, बानी में 14.38, बारामूला में 7.38, बसोहली में 11.67, चेनानी 14.99, बिल्लावर में 13.90, बिशनाह में 12.38, छंब में 13.61, गुलमर्ग में 10.60, गुरेज (सुरक्षित) में 13.18, हंदवाडा में 13.46, हीरा नगर में 13.49, जम्मू पूर्व में 8.26, जम्मू उत्तर में 9.69, जम्मू पश्चिम में 9.08, जसरोटा में 13.90, कारनाह में 11.00, कठुआ (सुरक्षित) में 11.65, कुपवाड़ा में 10.00, लांगटे में 11.06, लोलाब में 10.77, मरह (सुरक्षित) में 13.94, नगरोटा में 12.88, पट्टन में 8.66, आर एस पुरा-जम्मू दक्षिण में 11.92, रफियाबाद में 11.49, रामगढ़ में 14.22, सांबा में 12.41, सोनावारी में 12.49, सुचेतगढ़ (सुरक्षित) 10.45, त्रेहगाम में 11.12, उधमपुर पूर्व में 13.96, उधमपुर पश्चिम में 12.89, उरी में 8.57, विजयपुर में 13.32, वागूरा-क्रीरी में 9.50 प्रतिशत मतदान हुआ।


अधिकारियों ने यहां बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सात जिलों की 40 सीटों पर 39 लाख से अधिक मतदाता आज 415 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिग मशीन में बंद कर करेंगे। उत्तर कश्मीर के बारामूला विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 25 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि जम्मू जिले के अखनूर विधानसभा क्षेत्र में इस चरण में केवल तीन उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा।

यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर: गोलियों का आवाज से टूटी ग्रामीणों की नीद, पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए 3 आरोपी, तीनों के पैर में लगी गोली

ताजा समाचार

प्रियंका गांधी का चुनावी डेब्यू, वायनाड से लड़ेंगी लोकसभा का उपचुनाव
UP: मिल्कीपुर सीट से भी उपचुनाव का रास्ता साफ, सपा सांसद अवधेश प्रसाद के खिलाफ मुकदमा वापस लेंगे बाबा गोरखनाथ
बाराबंकी: देवा मेला की तैयारियों के निरीक्षण करने पहुंचे ADM ने ADO को लगाई फटकार, कहा- शौचालय निर्माण शुरू कराओ, रात में यहीं रुकूंगा
Kanpur: कोलकता के डॉक्टरों के समर्थन में अनशन पर बैठा आईएमए, उठाई 10 सूत्रीय मांग
लखनऊ: निरस्त होगा जनेश्वर इन्क्लेव के पांच फ्लैटों का आवंटन, प्रक्रिया से पहले आए 238 आवेदन
Kanpur में नवविवाहिता को मार डाला: मरने से पहले पिता को फोन पर बोली- पापा बचा लो, इन लोगों ने जहर दिया, 10 पर रिपोर्ट दर्ज