लखनऊ: पांच व्यावसायिक व दो आवासीय भवन सील, LDA ने नियम विरुद्ध निर्माण करने पर की कार्रवाई

लखनऊ: पांच व्यावसायिक व दो आवासीय भवन सील, LDA ने नियम विरुद्ध निर्माण करने पर की कार्रवाई

लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को अभियान चलाकर इंदिरा नगर, गुड़म्बा, जानकीपुरम, सैरपुर व अलीगंज क्षेत्र में पांच व्यावसायिक काॅम्पलेक्स व दो आवासीय भवन सील किए। यह कार्रवाई नियम विरुद्ध निर्माण करने पर की गई है। 

प्रवर्तन जोन-5 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि इंदिरा नगर के खुर्रमनगर के मातिनपुरवा में मोहम्मद फारूख सिद्दीकी व अन्य द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत कराए आवासीय भवन का निर्माण कराने पर टीम ने सील कर दिया। इसी तरह गुड़म्बा में कुर्सी रोड पर मोहम्मद आजम व अन्य का दो मंजिला व्यवसायिक काॅम्पलेक्स, जानकीपुरम में नहर रोड पर संदीप सिंह व अन्य द्वारा बनाया जा रहा गोदाम, जानकीपुरम विस्तार में अभिषेक श्रीवास्तव व अन्य द्वारा तीन मंजिला व्यवसायिक भवन व गुड़म्बा के कल्याणपुर में कंचना बिहारी मार्ग में मोहम्मद उमेर फारूकी व जावेद द्वारा कराया जा रहा व्यावसायिक निर्माण सील किया गया।

इधर, प्रवर्तन जोन-4 के जोनल अधिकारी माधवेश कुमार ने बताया कि सैरपुर थाना अंतर्गत सीतापुर रोड स्थित छठा मिल में राम वीर मिश्रा व अन्य द्वारा निर्माण किया जा रहा व्यवसायिक भवन व अलीगंज के सेक्टर-बी में स्वीकृत मानचित्र के विपरीत दिनेश कुमार व ममता द्वारा कराया जा रहा आवासीय भवन का निर्माण पुलिस बल के सहयोग से सील किया गया।

ये भी पढ़ें-मरीजों को मिलेंगे 1000 रुपये : एमडीआर टीबी को 6 महीने में ठीक करने की तैयारी, नई दवायें नवंबर महीने देश में होंगी उपलब्ध