लखीमपुर खीरी: चीनी मिल संघ की निवर्तमान उपाध्यक्ष साधना पाण्डेय निर्विरोध संचालक घोषित

छह अन्य संचालक निर्विरोध चुने गए, चार संचालक क्षेत्रों पर 17 अक्टूबर को होगा मतदान

लखीमपुर खीरी: चीनी मिल संघ की निवर्तमान उपाध्यक्ष साधना पाण्डेय निर्विरोध संचालक घोषित

बेलरायां, अमृत विचार। सरजू सहकारी चीनी मिल बेलरायां में मंगलवार को संचालक पदों पर नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई। चीनी मिल संघ लखनऊ की निवर्तमान उपाध्यक्ष साधना पांडेय समेत सात संचालक निर्विरोध चुने गए हैं। शेष चार सीटों पर 17 अक्टूबर की सुबह दस बजे से मतदान होगा।

बेलरायां सरजू सहकारी चीनी मिल की प्रबंध कमेटी के संचालक पद के लिए चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। चीनी मिल के दस संचालक क्षेत्र हैं। इन क्षेत्रों से संचालक चुने जाने के लिए 11 अक्टूबर को नामांकन दाखिल किए गए थे। मंगलवार को नामांकन वापसी और चुनाव चिह्न आवंटन की प्रक्रिया पूरी हुई। एकल नामांकन दाखिल होने के कारण उत्तर प्रदेश चीनी मिल संघ की निवृतमान उपाध्यक्ष कस्बा बेलरायां निवासी भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम जी पांडेय की पत्नी साधना पांडेय व छह अन्य संचालक निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं। संचालक क्षेत्र खैरटिया, गंगानगर, नौरंगाबाद और पचपेड़ा में प्रत्याशियों के आमने-सामने होने से इन चारों सीटों पर 17 अक्टूबर की सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। इसी दिन मतदान के बाद मतगणना होगी और चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। चुनाव अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद ने बताया कि प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं।

ताजा समाचार

UP: मिल्कीपुर सीट से भी उपचुनाव का रास्ता साफ, सपा सांसद अवधेश प्रसाद के खिलाफ मुकदमा वापस लेंगे बाबा गोरखनाथ
बाराबंकी: देवा मेला की तैयारियों के निरीक्षण करने पहुंचे ADM ने ADO को लगाई फटकार, कहा- शौचालय निर्माण शुरू कराओ, रात में यहीं रुकूंगा
Kanpur: कोलकता के डॉक्टरों के समर्थन में अनशन पर बैठा आईएमए, उठाई 10 सूत्रीय मांग
लखनऊ: निरस्त होगा जनेश्वर इन्क्लेव के पांच फ्लैटों का आवंटन, प्रक्रिया से पहले आए 238 आवेदन
Kanpur में नवविवाहिता को मार डाला: मरने से पहले पिता को फोन पर बोली- पापा बचा लो, इन लोगों ने जहर दिया, 10 पर रिपोर्ट दर्ज
Diwali 2024 : एक लाख कर्मचारियों को इस दिन मिलेगा वेतन, जानिये क्या जारी हुआ आदेश