Kanpur: भगोड़ा घोषित पत्रकार विवेक पांडेय ने किया सरेंडर, इस मामले में है आरोपी...14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल

Kanpur: भगोड़ा घोषित पत्रकार विवेक पांडेय ने किया सरेंडर, इस मामले में है आरोपी...14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल

कानपुर, अमृत विचार। सिविल लाइंस में मैरी एंड मैरीमैन कंपाउंड की एक हजार करोड़ रुपये की बेशकीमती जमीन पर कब्जे के प्रयास के आरोपी ने मंगलवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस ने उसे भगोड़ा घोषित करते हुए कुर्की की कार्रवाई के लिए उसके घर नोटिस चस्पा किया था। पुलिस को चकमा देकर उसने सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
 
स्वर्ण जयंती विहार निवासी विवेक कुमार पांडेय उर्फ सोनू का नाम पुलिस ने विवेचना में शामिल किया था। उसकी गिरफ्तारी न होने पर कुर्की की कार्रवाई शुरू की गई थी। सोनू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। विवेक के अधिवक्ता कपिलदीप सचान ने बताया कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में मंगलवार को सरेंडर की अर्जी दी गई। 

बताया गया कि कोतवाली थाने में मैरी एंड मैरीमैन की जमीन पर कब्जे के मुकदमे में उसे अभियुक्त बनाया गया है। कोर्ट ने पुलिस से आख्या मांगी। पुलिस ने कोर्ट में आख्या दी कि बेशकीमती जमीन के मुकदमे में उसका नाम प्रकाश में आया है। इसमें वह वांछित चल रहा है। इसके बाद न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया। अधिवक्ता ने बताया कि पहले विवेक की अग्रिम जमानत के लिए उच्च्च न्यायालय में अर्जी लगाई गई थी। 

इसमें पुलिस ने आख्या दी थी कि वह इस मुकदमे में वांछित नहीं है बाद में उसका नाम बढ़ा दिया गया। इस जमीन के मामले में पुलिस पहले कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित, जितेश झा, राहुल वर्मा, अली अब्बास, विक्की चार्ल्स, मोहित बाजपेई, नौरिस एरियल, कमला एरियल, अभिषेक एरियल, अपर्णा एरियल, संदीप शुक्ला को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस मामले में शातिर झांसी का हरेंद्र मसीह, पत्रकार विवेक पांडेय उर्फ सोनू और अधिवक्ता मोहित बाजपेई फरार थे। इस मामले में विवेक पांडेय उर्फ सोनू ने पुलिस से बचकर सरेंडर कर दिया। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें- Auraiya: मीटर रीडर सुपरवाइजर निलंबित; भ्रष्टाचार करने का है आरोपी, वसूली का ऑडियो व वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल