Ayodhya Deepotsav: दीपोत्सव में इस बार शामिल होंगे आदिवासी समुदाय से 150 लोग

Ayodhya Deepotsav: दीपोत्सव में इस बार शामिल होंगे आदिवासी समुदाय से 150 लोग

अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या दीपोत्सव को इस बार और खास बनाने के लिए सूबे की सरकार और जिला प्रशासन लगातार कुछ ना कुछ खास जोड़ता जा रहा है। इस बार प्रभु श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा होने के नाते अयोध्या का दीपोत्सव बेहद खास होगा। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इस बार के दीपोत्सव में झारखंड से 150 आदिवासी समुदाय के लोग भी दीप जलाने के लिए अयोध्या पहुंचेंगे और अपनी सहभागिता दर्ज कराके विश्व रिकॉर्ड का कीर्तिमान बनवाएंगे। 

इस बार के दीपोत्सव में 25 लाख से अधिक दिए जलाने का लक्ष्य रखा गया है। जो कि सरयू तट और रामपैड़ी पर स्थित 55 घाटों पर ये दीये जलाये जायेंगे। जिसकी तैयारी में शासन प्रशासन जुटा हुआ है और आठ लाख दीये तो तैयार होकर पहुंच भी गए हैं। बाकी दीयों का निर्माण कार्य चल रहा जिसे अयोध्या के विद्या कुंड स्थिति जयसिंहपुर ग्राम के 40 घरों के कुम्हार तैयार कर रहे हैं।