रामपुर : रंजिश के चलते युवती को रास्ते में रोक कर पीटा, चार पर रिपोर्ट दर्ज
By Bhawna
On
रामपुर,अमृत विचार। रंजिश के चलते कुछ लोगों ने युवती को रास्ते में रोक कर उसके साथ गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। विरोध करने पर उसको पीटकर घायल कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
बिलासपुर थाना क्षेत्र के गांव सिकरौरा निवासी रेशमा का कहना है कि दो दिन पहले वह हैप्पी प्रधान के खेत में धान काटने जा रही थी। इस दौरान रास्ते में राजाराम, मोनू, सोनू और पम्मी ने रोक कर गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। विरोध करने पर चारों ने मिलकर पीट दिया। शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गए। आरोपी मौका पाकर फरार हो गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने चारों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़ें : भाजपा जिला अध्यक्ष के बेटे और सिपाही में हुई मारपीट में समझौता