कासगंज: रात को पिता और भाई से हुआ झगड़ा, सुबह चारपाई पर मिला युवक का शव

कासगंज: रात को पिता और भाई से हुआ झगड़ा, सुबह चारपाई पर मिला युवक का शव

कासगंज, अमृत विचार। सोरों क्षेत्र के गांव अडूपुर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव घर में चारपाई पर पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर साक्ष्य एवं नमूने एकत्रित किए हैं। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम है। बताया गया कि वह गृह क्लेश से परेशान था।
 
शुक्रवार की रात लगभग 8:30 बजें गांव अडूपुर निवासी देवेंद्र का शव घर में ही चारपाई पर पड़ा हुआ मिला। जब परिजन ने उसके शव को देखा तो उनमें कोहराम मच गया। जानकारी पर आस-पास के ग्रामीण भी एकत्रित हो गए। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने उसके शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एवं नमूने एकत्रित किए हैं। मृतक के छोटे भाई रवेंद्र ने बताया कि दिन में उसकी पत्नी ने डीएपी व डीजल मिलाकर पी लिया था, जिसके निजी डॉक्टर के यहां ले गए जहां उपचार के बाद वह ठीक हो गई। रात में उसका शव चारपाई पर मिला है। लोगों का कहना है कि शाम को उसकी भाई व पिता से कहासुनी भी हुई थी। सोरों थाना प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया ग्रामीणों से पूछताछ में प्रकाश में आया है कि मृतक शराब पीने का आदि था। परिवार में क्लेश भी रहती थी। मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले में कोई तहरीर भी नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - कासगंज: शराब की दुकानों के पीछे सजा था जुए का अड्डा, छापा मारकर पकड़े जुआरी