मुरादाबाद : हिस्ट्रीशीटरों के घरों पर पुलिस देगी दस्तक, डीआईजी के निर्देश पर तैयार की जा रही कुंडली
मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद रेंज के सभी जिलों के हिस्ट्रीशीटरों के घरों पर अब पुलिस दस्तक देगी। जहां से पुलिस हिस्ट्रीशीटरों समेत उनके परिजनों से पूछताछ कर उनका मौजूदा स्थिति जुटा कर सभी की कुंडली तैयार करेगी। जिससे जरुरत पड़ने पर पुलिस एक क्लीक में हिस्ट्रीशीटरों की कुंडली देख सके। साथ ही हिस्ट्रीशीटरों की पुलिस सत्यापन कर उनकी डेटा तैयार करेगी। इसके लिए मुरादाबाद रेंज के डीआईजी मुनिराज जी ने आदेश भी जारी कर दी है।
बता दें कि डीआईजी के निर्देश पर रेंज की थाना पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों के घरों पर दस्तक देनी शुरु कर दी है। वहां पर परिजनों से पूछताछ कर अपराधियों की जानकारी जुटाई जा रही है। हिस्ट्रीशीटरों के विषय में संपूर्ण जानकारी जुटाने के लिए पुलिस की टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में निकलना शुरु कर दी है। जहां पर उनके आपराधिक रिकॉर्ड तैयार किए जा रहे हैं। पुलिस टीम मौके पर जाकर देख रही है कि कौन हिस्ट्रीशीटर मौजूदा समय में क्या कर रहा है और उसके संबंध किस तरह के लोगों के साथ है। पुलिस हिस्ट्रीशीटरों की लगातार निगरानी कर रही है। इसके तहत हिस्ट्रीशीटर की जानकारी, वर्तमान में वह कहां रह रहा है, उसके घर परिवार के सदस्यों की जानकारी, आस-पड़ोस व रिश्तेदारों की जानकारी, आमदनी का क्या जरिया है, उनके पैरोकार व जमानती की जानकारी समेत अन्य बिंदुओं पर रजिस्टर तैयार कर हिस्ट्रीशीटर की गतिविधियों पर निगाह रखी जा रही है।
बैंकों के आस-पास घूम रहे संदिग्धों पर पुलिस की नजर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल सिंह अंतिल के आदेश पर अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण रखने के लिए पुलिस काफी सक्रिय हो गई है। सोमवार को अलग-अलग थाने की पुलिस ने बैंकों के बाहर घूम रहे संदिग्धों से पूछताछ की। इस दौरान बेवजह घूम रहे लोगों को पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ दी। साथ ही संदिग्ध वाहनों की चेकिंग अभियान भी चलाई। जिसमें कई वाहन चालकों के चालान भी काटे। पुलिस ने बैंकों में लगे सुरक्षा व्यवस्था सम्बन्धित उपकरणों को चेक करते हुए शाखा प्रबंधक और बैंक सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद के थिरकुवा की कला के मुरीद रहे उस्ताद जाकिर हुसैन, उस्ताद के दूसरे आवर्तन का रहेगा इंतजार