कासगंज: शराब की दुकानों के पीछे सजा था जुए का अड्डा, छापा मारकर पकड़े जुआरी

एसपी के आदेश पर सोरों कोतवाली पुलिस ने होडिलपुर में की कार्रवाई

कासगंज: शराब की दुकानों के पीछे सजा था जुए का अड्डा, छापा मारकर पकड़े जुआरी

सोरों, अमृत विचार। जिले भर में एसपी के आदेश पर जुआरियों और सटोरियों के खिलाफ छापा मारकर कार्रवाई की जा रही है। इसी कार्रवाई के तहत सोरों कोतवाली पुलिस ने होडिलपुर शराब की दुकानों के पीछे छापा मारकर छह जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जुआरियों के कब्जे से 52 ताश के पत्तों के अलावा 16750 रुपए की नकदी बरामद की है। पुलिस ने सभी जुआरियों को न्यायालय में पेश किया है।

सोरों कोतवाली जगदीश चंद्र ने बताया पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जुआरियों और सटोरियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत पुलिस की टीम ने मिली सूचना के आधार पर होडिलपुर स्थित शराब की दुकानों के पीछे छापा मारा। पुलिस ने घेराबंदी कर छह जुआरियों को जुआ खेलते दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए जुआरियों में अजय कुमार, शिवम निवासी जाटवान मुहल्ला बदरिया, पंकज, रोहित, धर्मेंद्र, राहुल निवासी मुहल्ला चंदन चौक सोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 16750 रुपए की नकदी और 52 ताश के पत्ते मौके से बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी जुआरियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय द्वारा आग्रिम कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें - कासगंज: अपनी समस्याओं को लेकर मुखर हुए नलकूप चालक व सींच पर्यवेक्षक

ताजा समाचार

Mathura News: मर्यादित कपड़े ही पहन कर आए बांके बिहारी मंदिर, श्रद्धालुओं से की गई अपील, लगाए गए बैनर
बदायूं: कुंभ के बाद सूरजकुंड पर डेरा जमाएंगे नागा बाबा
Prayagraj News : अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन करने में हुए विलंब पर नियुक्ति प्राधिकारी को निर्णय लेने का अधिकार नहीं
पीलीभीत: गौ तस्कर को भैंस खरीदार बताना पड़ा महंगा...हटाए गए इंस्पेक्टर सेहरामऊ उत्तरी
जीन थेरेपी जीएसटी मुक्त, नमकीन पॉपकॉर्न पर पांच प्रतिशत लेकिन मीठे पर 18 प्रतिशज GST, वित्त मंत्री ने बताया बैठक क्या-क्या फैसले हुए
अयोध्या: राम मंदिर को मिली वैश्विक सुरक्षा मान्यता, जानिए क्या बोले चंपत राय