Kanpur: लोहार से बनवाई थी ‘जवानी की मशीन’; पीड़िता ने बताया- आरोपियों ने ऐसे जीता लोगों का भरोसा...ठगे 35 करोड़

Kanpur: लोहार से बनवाई थी ‘जवानी की मशीन’; पीड़िता ने बताया- आरोपियों ने ऐसे जीता लोगों का भरोसा...ठगे 35 करोड़

कानपुर, अमृत विचार। स्वरूप नगर निवासी रेनू सिंह चंदेल ने पुलिस से दावा किया है कि राजीव दुबे और उसकी पत्नी रश्मि ने इजरायल की बताने वाली मशीन रनिया में लोहे का काम करने वाले से बनवाई थी। 

पुलिस को रेनू ने बताया कि टैंकरनुमा लोहे की बॉडी खरीदकर उसमें 10 कुर्सियां वेल्ड करवा दी गईं। एक नकली प्लांट तैयार करके चेंबर में ऑक्सीजन देने की व्यवस्था की गई। लोगों से कहा गया था कि यह एचवाट हाइपर बेरिक ऑक्सीजन थेरेपी मशीन इजरायल के वैज्ञानिकों ने बनाई है। 

रिवाइवल वर्ल्ड संस्था खोलकर इजरायली शोध के वीडियो दिखाए

दंपति के खिलाफ ठगी की एफआईआर दर्ज करने वाली रेनू ने पुलिस को बताया था कि साकेत नगर में जिस जगह दंपति जिम चलाते थे, उस भवन के दूसरे प्लोर पर रिवाइवल वर्ल्ड संस्था खोली। इसके बाद राजीव ने फोटो और वीडियो दिखाकर लोगों का भरोसा जीता। 

उसने कहा कि इजरायल के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी रिसर्च की है, जिसमें 64 साल से ज्यादा उम्र के 35 लोगों को एक हफ्ते में 5 दिन शुद्ध आक्सीजन की थेरेपी दी गई। 3 महीने बाद इसके चौंकाने वाले रिजल्ट आए, थेरेपी लेने वाले लोगों के ऑर्गन और त्वचा 25 साल के युवकों जैसी हो गई।  

यह भी पढ़ें- कानपुर में बाइक सवार लुटेरों ने रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी से लूटी चेन: पुलिस CCTV कैमरों की मदद से तलाश में जुटी

 

ताजा समाचार

प्रयागराज: प्रसव पीड़ा से कराहते डेढ़ किमी पैदल चली गर्भवती, बच्चे को एंबुलेंस में दिया जन्म
बरेली: महाराष्ट्र से शहर पहुंचा सकलैनी कारवां, जंक्शन पर स्वागत
लखीमपुर खीरी: महिला पर बाघ ने किया हमला, घायल, गुस्साए ग्रामीणों ने किया हंगामा, वन कर्मियों ने समझा-बुझाकर कराया शांत
फेसबुक फ्रेंड ने मिलने के बहाने महिला से होटल में किया दुष्कर्म : आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ऐंठे 15 लाख रुपये
लखीमपुर खीरी: बाइक रोककर युवकों ने उप प्रधानाचार्य को पीटा, चार आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज
National Film Awards: राष्ट्रपति ने मिथुन चक्रवर्ती और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेताओं को किया सम्मानित