कानपुर में लापरवाही में फजलगंज डिपो के एआरएम निलंबित: परिवहन मुख्यालय के आदेशों की अवहेलना पर कार्रवाई
कानपुर, अमृत विचार। दायित्वों के प्रति उदासीनता बरतने, डिपो के संचालन प्रतिफलों में पिछले साल की तुलना में भारी गिरावट लाने, संचालन प्रतिफलों में वृद्धि के लिए कोई प्रयास नहीं करने के आरोप में फजलगंज डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक प्रभात चौधरी को निलंबित कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने बुधवार को जारी अपने आदेश में कहा है कि परिवहन मुख्यालय के निर्गत आदेशों-निर्देशों का अनुपालन नहीं करने, पर्यवेक्षीय नियंत्रण शिथिल होने आदि आरोपों के अंतर्गत अनुशासनिक कार्यवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से फजलगंज डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक प्रभात चौधरी को निलंबित कर दिया है।
निलंबित सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को बरेली से सम्बद्ध कर दिया गया है। बताते चलें कि चुन्नीगंज बस अड्डा के अंदर ही फजलगंज डिपो को शिफ्ट किया गया है। फजलगंज डिपो के अंदर हमेशा जलभराव रहता है और चुन्नीगंज बस अड्डे का निकास द्वार हमेशा सीवर भराव में रहता है। इस कारण यात्री यहां आने से कतराते हैं। कई बार रोडवेज चालक और परिचालक भी इसका विरोध जता चुके हैं लेकिन कोई सुधार नहीं किया गया।
ये भी पढ़ें- Kanpur: दो सर्राफा कारोबारियों पर छापेमारी, 50 लाख का सोना जब्त, आभूषणों में हॉलमार्क न होने पर की गई कार्रवाई