बहराइच: खेलते समय बाढ़ के पानी में डूबकर बालिका की मौत, अन्य बाल-बाल बचे

बहराइच: खेलते समय बाढ़ के पानी में डूबकर बालिका की मौत, अन्य बाल-बाल बचे

खैरीघाट/बहराइच, अमृत विचार। शिवपुर में मंगलवार को नदी के बांध पर चार से बच्चे एकसाथ खेल रहे थे। खेलते समय एक बालिका का पैर फिसल गया। जिसके चलते उसकी बाढ़ के पानी में डूबकर मौत हो गई। जबकि अन्य बाल बाल बच गए। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

खैरीघाट थाना क्षेत्र के शिवपुर ग्राम पंचायत के मजरा मक्कापुरवा गांव निवासी गुड़िया (6) पुत्री लवकुश गांव निवासी अनूप (8), करिश्मा (4) और मोहित (3) के साथ खेल रहे थे। सभी खेलते सरयू नदी के बांध के पास पहुंच गए। खेलते समय बालिका पहले से भरे बाढ़ के पानी में डूब गई। पास मौजूद अन्य बच्चे बाल बाल बच गए। सभी ने सूचना परिवार के लोगों को दी। परिवार के लोग रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। 

बालिका के शव को गांव के लोगों ने पानी से बाहर निकाला। ग्राम प्रधान वारिस अली और थाने के उप निरीक्षक राजेश पांडेय टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लिखापढ़ी के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बालिका की मौत से परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें:-Haryana-JK Election Results: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में मतगणना शुरू, जुलाना सीट से विनेश फोगाट आगे

ताजा समाचार

संभल: पुलिस ने किया खुलासा: थप्पड़ मारने से आहत मूक बधिर ने गला रेतकर की थी दोस्त की हत्या, यह सच भी आया सामने...
बम निरोधक दस्ते ने खंगाला बेलसरडीहा गांव, विस्फोट मामले में 6 पर एफआईआर 
बहराइच में इलाज के दौरान बालिका की मौत पर लापरवाही का आरोप : परिजनों का हंगामा
Kanpur: सदस्यता अभियान के टॉप जनप्रतिनिधियों में सांगा पहले नंबर पर, सांसद रमेश अवस्थी व राहुल बच्चा किस स्थान पर हैं? यहां पढ़ें...
बदायूं: गर्भवती महिला की मौत, ससुरालीजनों पर जहरीला पदार्थ देकर मारने का आरोप
Kanpur: डिजिटल अरेस्ट करने वाले 4 अंतरजनपदीय साइबर ठग गिरफ्तार, गिरोह का सरगना फरार, आरोपी ऐसे करते थे ठगी...