गोंडा पटाखा विस्फोट मामला: मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई तीन, चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों निलंबित

गोंडा पटाखा विस्फोट मामला: मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई तीन, चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों निलंबित

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में अवैध पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट में एक और मौत के साथ ही इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। इस मामले में रगड़गंज पुलिस चौकी के प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों को लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही अवैध पटाखा फैक्टरी के संचालन के मामले में तरबगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

रगड़गंज गांव में मोहम्मद फारूक नामक व्यक्ति के घर में अवैध रूप से बनी पटाखा निर्माण फैक्टरी में सोमवार को जबरदस्त विस्फोट हुआ था। इस घटना में आकाश (15) और लल्लू (30) की मौत हो गयी थी। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने मंगलवार को बताया कि सोमवार देर रात लखनऊ में इलाज के दौरान घायल अयाज मोहम्मद उर्फ ​​तूफान (17) के दम तोड़ दिया। इसके साथ ही इस घटना में मरने वालों की संख्या तीन हो गई है।

उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल इश्तियाक (40) और कृष्ण कुमार (24) का इलाज लखनऊ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में किया जा रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में उपनिरीक्षक सुभाष विश्वकर्मा की तहरीर पर तरबगंज थाने में इसहाक, अयूब उर्फ ​​लल्लू, आकाश उर्फ ​​छोटू, कृष्ण कुमार, अयाज उर्फ ​​तूफान, आजाद व कई अज्ञात लोगों के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा तीन/चार/पांच के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

उन्होंने बताया कि इन सभी पर मुख्य गेट बंद कर पिछले दरवाजे से एक घर में प्रवेश करने और अवैध रूप से विस्फोटक पटाखे बनाने का आरोप है। जायसवाल ने बताया कि इस मामले में कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में रगड़गंज पुलिस चौकी प्रभारी सुनील तिवारी और बीट कांस्टेबल गौरव मिश्रा तथा कृष्ण कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर जिले में पटाखा फैक्टरी की जांच के लिए अभियान शुरू किया गया। 

यह भी पढ़ें:-Haryana-JK Election Results: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में मतगणना शुरू, जुलाना सीट से विनेश फोगाट आगे

ताजा समाचार

पेट्रोल पंप के मैनेजर को चाकू मारकर 78 हजार लूटे: कानपुर के पनकी में चौकी से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर हुई घटना
Prayagraj News : पीड़िता के वयस्क होने पर पुरुष के साथ उसके अनैतिक संबंध दुष्कर्म के आरोप को सिद्ध नहीं करते
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला :  संबंधित स्कूल की समिति की सहमति के बिना स्कूल की भूमि को पट्टे पर देना प्रतिबंधित
Ayodhya News : नए साल पर आप आ रहे हैं अयोध्या तो पढ़ें ये खबर,नहीं तो लौटना पड़ेगा खाली हाथ
कानपुर में हर्ष हत्याकांड में मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगाने का प्रयास: हिरासत में लिए गए BJP नेता, साथी कार्यकताओं ने चकेरी थाना घेरा
Kanpur में नये साल पर हुड़दंग करने पर होगी जेल: शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की भी खैर नहीं, अधिकारियों को जारी हुए ये निर्देश...