गोंडा में बड़ा हादसा: ट्रायल के दौरान पटाखे के जखीरे में विस्फोट, दो की मौत, पांच घायल

एसपी, सीओ, एसएचओ समेत जारी पुलिस फोर्स घटनास्थल पर मौजूद, विधायक भी पहुंचे

गोंडा में बड़ा हादसा: ट्रायल के दौरान पटाखे के जखीरे में विस्फोट, दो की मौत, पांच घायल

गोंडा, अमृत विचार। जिले के तरबगंज थाना क्षेत्र के बेलसर गांव बारूद के धमाके से दहल उठा। ट्रायल करते समय पटाखे के जखीरे में विस्फोट हो गया। पटाखे के इस भीषण विस्फोट में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां दो लोगों की मौत हो गयी जबकि पांच घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो घायलों की हालत‌ नाजुक बताई जा रही है। उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है‌। 

cats

विस्फोट की सूचना मिलते ही एसपी विनीत जायसवाल, तरबगंज एसएचओ राजेश सिंह व सीओ विनय सिंह मौके पर पहुंच गए हैं। गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है‌। पुलिस अफसरों के साथ डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीमें घटना की जांच में जुटी हैं। तरबगंज विधायक प्रेम नरायन पांडेय भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। अयूब, तूफान, छोटू, कृष्ण कुमार, इशहाक व दो अन्य घायल बताए जा रहे हैं। 

6

अयूब की मां साबिया ने बताया कि उनका बेटा बाजार से पटाखा लेकर आया था और उसे दाग रहा था इसी दौरान पटाखे में भीषण विस्फोट हो गया और अयूब समेत अन्य घायल हो गए। धमाके की आवाज सुनकर जब वह मौके पर पहुंची तो सभी जमीन पर घायल पड़े थे। वहीं सीओ विनय सिंह ने बताया कि पटाखा कहां से आया था इसकी जांच की जा रही है। एसपी विनीत जायसवाल ने दो लोगों के मौत की पुष्टि की है‌।

यह भी पढ़ें:-पाकिस्तान: कराची हवाई अड्डे के बाहर विस्फोट में चीन के दो श्रमिकों की मौत, आठ अन्य घायल