शाहजहांपुर: नौकरी का झांसा देकर बढ़ाई नजदीकियां, घर में घुसकर तमंचे के बल पर किया दुष्कर्म

घटना की वीडियो बनाकर वायरल करने की देने लगा धमकी

शाहजहांपुर: नौकरी का झांसा देकर बढ़ाई नजदीकियां, घर में घुसकर तमंचे के बल पर किया दुष्कर्म

शाहजहांपुर, अमृत विचार। नौकरी का झांसा देकर एक युवती से युवक ने कमरे में दुष्कर्म किया। आरोप है कि पीड़िता का वीडियो भी बना लिया और वायरल करने की धमकी दी। आत्महत्या करने को मजबूर पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

रोजा थाना क्षेत्र के एक कालोनी की युवती ने बताया कि उसकी मुलाकात सूरज से इंस्टाग्राम के जरिये हुई थी। आरोपी ने युवती को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नौकरी का दिलवाने का लालच दिया। आरोपी ने नौकरी लगवाने के लिए कई बार उससे शैक्षिक प्रमापपत्र मांगे। युवती ने फोटो कापी आरोपी को दे दी थी। आरोपी उसके घर पर आने जाने लगा। 24 सितंबर को दिन में पीड़िता घर पर अकेली थी। आरोपी बहाना करके उसके घर में घुस आया और तमंचा दिखाकर कहा कि शोर मचाया तो जान से मार डालेंगे। आरोप है कि आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया। आरोपी ने धमकी दी कि रिपोर्ट दर्ज करायी तो वीडियो वायरल कर देंगे। आरोपी की धमकी से पीड़िता आत्महत्या करने को मजबूर है। प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने आरोपी सूरज के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। पुलिस ने दोपहर 12 बजे आरोपी सूरज को कालोनी से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक राजेश कुमार, सिपाही राजेश कुमार थे।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर : अतिक्रमण हटाने पहुंचा बुलडोजर तो व्यापारियों में मचा हड़कंप

ताजा समाचार