बहराइच: कल से 776782 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की दवा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

अभियान से पूर्व छात्र और छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

बहराइच, अमृत विचार। जिले में रविवार से 0 से पांच वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इसके लिए शनिवार को शहर में जागरूकता रैली छात्र और छात्राओं ने निकाली। साथ ही 0 से 5 वर्ष के बच्चों को दवा पिलाए जाने की अपील की।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार से पोलियो अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। इस दिन से 0 से 5 वर्ष के बच्चों को वायरस से बचाने के लिए पोलियो की दवा 776782 बच्चों को पिलाई जाएगी। इसके लिए शनिवार को सीएमओ सभागार से जागरूकता रैली निकाली गई। सीएमओ डॉक्टर संजय कुमार शर्मा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

WhatsApp Image 2024-12-07 at 13.20.02_de78e526

रैली में दुलारी देवी रणजीत सिंह शिक्षण संस्थान, मून एंड सन पब्लिक स्कूल के बच्चों, आशा कार्यकर्ताओं एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग़ किया गया। रैली सीएमओ सभागार से शुरू होकर अस्पताल चौराहा, स्टेडियम, पानी टंकी होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची। इसके बाद रैली का समापन हुआ। रैली में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर एसके सिंह, एसएमओ डॉक्टर विपिन लखोरे, जिला स्वास्थ्य सूचना अधिकारी बृजेश सिंह, यूनिसेफ डीएमसी दिलीप मिश्रा, डॉक्टर पीके बांदिल, एनसीडी सेल के विवेक श्रीवास्तव, कामिनी शुक्ला, सीमा कुमारी, एआरओ मुशर्रफ अली, दीपक पांडेय समेत अन्य मौजूद रहे। 

अभियान के लिए यह हुई तैयारी
कुल बूथ 1806
मोबाइल टीम 39
ट्रांजिट टीम 56
सुपरवाइजर 388
होम टू होम टीम 1175

ये भी पढ़ें- बहराइच: सेवानिवृत्त मुख्य प्रबंधक को डिजिटल अरेस्ट कर 19 लाख की ठगी, केस दर्ज

संबंधित समाचार