Kannauj: अग्निवीर सौरभ को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई, भारी संख्या में लोगों ने दी श्रद्धांजलि

Kannauj: अग्निवीर सौरभ को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई, भारी संख्या में लोगों ने दी श्रद्धांजलि

कन्नौज, तिर्वा, अमृत विचार। एयरटैंक फटने से शहीद हुए अग्निवीर का शव कड़ी सुरक्षा के बीच पैतृक गांव पहुंचा। जानकारी मिलते ही जनप्रतिनिधि समेत प्रशासनिक अधिकारियों समेत आम लोगों ने पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की। जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी। 
 
थाना इंदरगढ़ के भरखरा गांव निवासी सौरभ पाल (25) पुत्र राकेश पाल सात अगस्त 23 को अग्निवीर आर्मी एयर डिफेंस में नियुक्त हुआ था। वह भरतपुर एयर डिफेंस में काम कर रहा था। शुक्रवार की सुबह एयर टैंक फट जाने से वह गंभीर घायल हो गया। साथी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिकारियों ने परिजनों समेत इंदरगढ़ पुलिस को सूचना दी थी। 

रविवार की सुबह आर्मी जवान आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे होते हुए शहीद का शव उसके पैतृक गांव लेकर पहुंचे। जानकारी मिलते ही डीएम शुभ्रांत शुक्ला, एसपी अमित कुमार आनंद समेत अन्य अधिकारियों समेत सपा-भाजपा के नेताओं की भीड़ जुट गई। सभी ने शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए परिजनों को धैर्य बंधाया। शव लेकर आए जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी।

कन्नौज कार्यालय  के अनुसार समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष कलीम खान, पूर्व विधायक अरविंद यादव, पूर्व विधायक कल्यान सिंह दोहरे, वरिष्ठ नेता जय कुमार तिवारी बउअन, प्रदेश सचिव आकाश शाक्य, सयुस प्रदेश उपाध्यक्ष हसीब हसन, विधानसभा अध्यक्ष कन्नौज पीपी सिंह बघेल, वरिष्ठ नेता कुक्कू चौहान, विधानसभा अध्यक्ष तिर्वा शरद यादव, अनिल पाल, रवि यादव, इंद्रेश यादव, योगेश शर्मा,इशहाक खान,पिंटू यादव, अजय यादव शिल्पी आदि नेताओं ने भी शहीद को श्रद्धांजलि दी।

एक्सप्रेस वे से लेकर गांव तक तिरंगा यात्रा

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से शहीद का शव गांव आने की जानकारी मिलते ही सैकड़ों युवा बाइक पर तिरंगा लगाकर एक्सप्रेस कट पर पहुंच गए। एक्सप्रेस वे से नीचे उतरते हुए बाइक सवार सौरभ अमर रहे की नारेबाजी करते हुए शव वाहन के साथ उसके गांव तक गए।

दीपावली में आने का इंतजार कर रहा था परिवार

एक माह पहले अवकाश समाप्त कर ड्यूटी पर गया सौरभ पिता माता के साथ बहनो से भी दीपावली में अवकाश लेकर आने की बात कहकर गया था। दीपावली आने से पहले उसके शहीद होने की खबर आई।

यह भी पढ़ें- Fatehpur: बेकाबू वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत, तीसरा गंभीर, अस्पताल में भर्ती

 

ताजा समाचार

हाईकोर्ट ने स्कूली इमारतों का निरीक्षण न करने पर जताई हैरानी, जानें क्या कहा...
उन्नाव में आधे से अधिक परीक्षार्थियों ने छोड़ी पीसीएस-प्री की परीक्षा: CCTV से रखी गई नजर, पुलिस व स्टेटिक मजिस्ट्रेट रहे अलर्ट
हादसे में युवक की मौत, बचने के लिए खेत में दफना दिया शव: कानपुर के चकेरी में परिजनों ने किया हंगामा
Allu Arjun: अल्लू अर्जुन के घर पर तोड़फोड़, प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने लिया हिरासत में
प्रेमी का प्राइवेट पार्ट काटने से पहले प्रेमिका ने किया था यह काम, जानिये पूरा मामला
संघ प्रमुख के बयान पर भड़के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद, कहा- सत्ता मिल गई तो दे रहें मंदिर न ढूंढ़ने की नसीहत