लखीमपुर खीरी: शिवनगरा मार्ग पर दिखा बाघ तो दहशत में आए ग्रामीण

लखीमपुर खीरी: शिवनगरा मार्ग पर दिखा बाघ तो दहशत में आए ग्रामीण

मोहम्मदी, अमृत विचार। दिलावलपुर-शिवनगरा रोड पर बाघ देखे जाने की सूचना से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई। आलम ये है कि लोग खेतों की तरफ नहीं जा रहे हैं। उधर सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कांबिंग की और पग चिह्न देखे, लेकिन टीम के हाथ कुछ नहीं लगा।

शिवनगरा, हरिहरपुर, पकरिया, बहादुर नगर सहित दर्जनों गांवों में बाघ की दहशत व्याप्त हो गई है। ग्रामीण खेतों पर जानवरों के लिए चारा लेने जाने की भी हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। तीन दिन पहले शाहपुर राजा में सुबह 8:00 बजे खेत पर घास काटने के लिए गए किसान को बाघ ने अपना निवाला बना डाला था। वन विभाग इस बाघ को अभी तक पकड़ नहीं सका है। इस घटना के दूसरे दिन गोमती मोड़ पर टाइगर देखे जाने की सूचना वन विभाग व जिम्मेदारों को दी गई थी, लेकिन वन विभाग ने कोई ठोस उपाय नहीं किए। इससे लोगों में वन विभाग के प्रति रोष है।