बरेली:विधवा को भी नहीं छोड़ा...पहले गलती से काटा बिजली कनेक्शन फिर जोड़ने को मांगे पैसे

महिला ने अधिशासी अभियंता से की शिकायत, दूसरे की जगह काट दिया था कनेक्शन

बरेली:विधवा को भी नहीं छोड़ा...पहले गलती से काटा बिजली कनेक्शन फिर जोड़ने को मांगे पैसे

बरेली,अमृत विचार। बिजली विभाग की टीम ने पहले तो गलती से विधवा महिला का कनेक्शन काट दिया और जब महिला ने जमा बिल दिखाया को कर्मचारियों ने कनेक्शन जोड़ने के लिए पैसों की मांग की। महिला ने शनिवार को अधिशासी अभियंता कार्यालय में शिकायत की तो उसका कनेक्शन जोड़ा गया।

बारादरी क्षेत्र के मौर्य मंदिर के पास रहने वाली राजो श्रीवास्तव ने बताया कि वह हर महीने समय पर बिजली का बिल जमा करती हैं। शुक्रवार को बिजली विभाग की टीम उनके घर पर आई और बकाया बिजली बिल बताकर कनेक्शन काट दिया। उन्होंने टीम को अपना जमा बिल की रसीद भी दिखाई। आरोप है कि उसके बाद कर्मचारी उससे पैसे की मांग करने लगे। शनिवार को वह रामपुर गार्डन स्थित अधिशासी अभियंता सुरेन्द्र गौतम से मामले की शिकायत करने पहुंची। जब शिकायत की जांच की तो पता चला कि महिला के पति का नाम श्यामा चरण है। उसी क्षेत्र में एक श्यामा चरण नाम के उपभोक्ता पर बिल जमा नहीं करने पर विभाग की तरफ से आरसी जारी कर दी गई है। जिसके बाद अधिशासी अभियंता ने अवर अभियंता को फोन कर महिला का कनेक्शन जुड़वाया। अधिशासी अभियंता ने बताया कि गलती से महिला का कनेक्शन कट गया था। शिकायत मिलने के बाद उसका कनेक्शन जुड़वा दिया गया था।