रायबरेली: नाटकीय ढंग से अमेठी पुलिस ने चंदन को देर शाम भेजा जेल

रायबरेली: नाटकीय ढंग से अमेठी पुलिस ने चंदन को देर शाम भेजा जेल

रायबरेली, अमृत विचार। अमेठी के जघन्य हत्याकांड के मुख्य आरोपी को एसटीएफ और अमेठी पुलिस की संयुक्त टीम ने बीती देर रात जेवर टोल प्लाजा से गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को दीवानी न्यायालय में आरोपी का दिन भर इंतजार होता रहा, लेकिन उसे अमेठी पुलिस ने नाटकीय ढंग से अदालत में न पेश कर सत्र न्यायालय के न्यायाधीश के आवास पर प्रस्तुत कर जेल भेजने की कार्रवाई पूरी की। रायबरेली पुलिस को इसकी भनक तब लगी जब आरोपी चंदन वर्मा को जिला जेल में दाखिल कर दिया गया।

शनिवार को दिनभर चौहरे हत्याकांड के आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसे रायबरेली के दीवानी न्यायालय में पेश करने की चर्चाएं होती रही। न्यायालय में आरोपी के हाजिर होने से पहले पूरा परिसर पुलिस छावनी में तब्दील रहा। हालांकि हत्याकांड से आक्रोशित हुए जनसूमह की भीड़ का आरोपी शिकार न हो जाए इस वजह से अमेठी पुलिस ने रास्ते में ही अपना प्लान बदल दिया और उसे कोर्ट न ले जाकर न्यायालय की विभिन्न औपचारिकताएं पूरी कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। वहीं दीवानी न्यायालय में आरोपी की प्रतीक्षा में बैठे अधिवक्ता सूर्यास्त के समय तक इंतजार करते रहे।

ये भी पढ़ें- रायबरेली: मोबाइल बना मौत का कारण, ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत