शाहजहांपुर: जमीनी रंजिश में पिता-पुत्र समेत चार को किया घायल, सात साल के मासूम को भी नहीं छोड़ा
हमलावरों ने धारदार हथियार और लाठी-डंडे से बोल हमला
जैतीपुर, अमृत विचार। जमीनी रंजिश में कुछ लोगों ने खेत पर काम कर रहे पिता-पुत्र पर धारदार हथियार और लाठी डंडे से हमला बोल दिया। जिसमें दोनों लहूलुहान हो गए। बचाने पहुंची परिवार की एक महिला को भी लोहे की रॉड से पिटाई कर दी। आरोप है कि सात वर्षीय मासूम बेटे को भी पीटा और गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन सगे भाईयों सहित पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
जैतीपुर निवासी राजकुमार ने बताया कि उसके पिता का जगदीश आदि से खेत के बंटवारे का मुकदमा तिलहर न्यायालय में चल रहा था, जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया था। इसी बात से जगदीश रंजिश मानने लगा। इसी रंजिश के चलते जगदीश ने अपने भाइयों अजय, प्रदीप व तीन अज्ञात साथियों के साथ मिलकर खेत पर काम कर रहे पिता रामलखन, भाई शिवकुमार पर धारदार हथियार व लाठी-डंडे से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। महालक्ष्मी मिश्रा बचाने दौड़ी तो उन पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। सात वर्षीय बेटे विधान के अजय ने लाठी मारी और गला दबाकर मारने का प्रयास किया। वह खेत पर पहुंचा तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।