रामपुर : प्रेम प्रसंग में दो सगी बहनें प्रेमियों के घर पहुंचीं
परिजनों ने रखने से किया इन्कार, पुलिस दोनों को ले गई थाने
रामपुर/ढकिया, अमृत विचार : प्रेम प्रसंग के चलते दो सगी बहनें ढकिया के गांव निवासी दो युवकों के घर पहुंच गईं। युवकों के परिजनों ने उन्हें घर में रखने से मना कर दिया। पुलिस सभी को थाने ले गई। वहां वार्ता चल रही है।
ढकिया चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी दो युवक काफी समय से दिल्ली में काम करते थे। फर्रुखाबाद निवासी एक परिवार भी दिल्ली में काम करता है। इस दौरान फर्रुखाबाद निवासी शादीशुदा बहनें ढकिया निवासी युवकों के संपर्क में आ गईं और उनके बीच प्यार हो गया। इस बीच दोनों युवक अपने घर आ गए।
सोमवार की शाम दोनों बहनें युवकों के घर पहुंच गईं और उनके घर में रहने की जिद पर अड़ गईं। मगर युवकों के परिजनों ने उन्हें रखने से मना कर दिया। इस पर उन्होंने हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस युवकों और दोनों बहनों को पुलिस चौकी ले गई। चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है