सीतापुर: बारिश में कच्ची दीवार ढही, एक की मौत, एक गंभीर

सीतापुर: बारिश में कच्ची दीवार ढही, एक की मौत, एक गंभीर

सीतापुर। सीतापुर जिले के कमलापुर स्थित गवहिया गांव में तेज हवा और बारिश के बीच कच्ची दीवार ढह गई। मलबे में दबकर गांव वासी एक किशोर ने दम तोड़ दिया। वहीं गृहस्वामी की हालत गंभीर है। पुलिस और प्रशासनिक कर्मी  मौके पर पहुंच गए हैं। कमलापुर थानाक्षेत्र के गवहिया गांव में राशिद का कच्चा घर है। ग्राम प्रधान सूफियान के मुताबिक, सुबह से तेज हवाओं के बीच बारिश हो रही थी।

ऐसे में गांव का 15 वर्षीय महताब घर से दूध लेकर कुछ लोगों को देने गया। वापस लौटने पर बारिश और तेज हो गई तो वो राशिद के कच्चे घर के छप्पर के नीचे खड़ा हो गया। तभी कच्ची दीवार अचानक भरभराकर ढह गई। मलबे में राशिद (50) पुत्र हसनू और महताब (15) पुत्र सरताज दब गए। घर के लोगों की चीख पुकार के बीच पड़ोस दौड़ पड़े।

आनन – फानन में मलबा हटाकर दोनों को बाहर निकाला गया। कुछ देर बाद महताब की मौत हो गई। गंभीर अवस्था में राशिद को अस्पताल भेजा गया है। खबर मिलने के बाद तहसीलकर्मी और इलाका पुलिस पहुंची। कुल प्रकरण की जानकारी लेखपाल ने सूचीबद्ध की।

यह भी पढ़ें:-UP Assembly: यूपी विधानसभा की समितियों का हुआ गठन, सभापति नियुक्त

ताजा समाचार

पेट्रोल पंप के मैनेजर को चाकू मारकर 78 हजार लूटे: कानपुर के पनकी में चौकी से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर हुई घटना
Prayagraj News : पीड़िता के वयस्क होने पर पुरुष के साथ उसके अनैतिक संबंध दुष्कर्म के आरोप को सिद्ध नहीं करते
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला :  संबंधित स्कूल की समिति की सहमति के बिना स्कूल की भूमि को पट्टे पर देना प्रतिबंधित
Ayodhya News : नए साल पर आप आ रहे हैं अयोध्या तो पढ़ें ये खबर,नहीं तो लौटना पड़ेगा खाली हाथ
कानपुर में हर्ष हत्याकांड में मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगाने का प्रयास: हिरासत में लिए गए BJP नेता, साथी कार्यकताओं ने चकेरी थाना घेरा
Kanpur में नये साल पर हुड़दंग करने पर होगी जेल: शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की भी खैर नहीं, अधिकारियों को जारी हुए ये निर्देश...