बदायूं: ससुराल वाले कर रहे थे महिला का अंतिम संस्कार, मायका पक्ष ने चिता से उठाया शव

थाना बिनावर क्षेत्र के गांव करतोली निवासी पूजा की सोमवार को हुई थी मौत

बदायूं: ससुराल वाले कर रहे थे महिला का अंतिम संस्कार, मायका पक्ष ने चिता से उठाया शव

बिनावर/विजय नगला, अमृत विचार। बच्चे को जन्म देने के बाद प्रसूता की हालत बिगड़ गई। उसे बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान सोमवार को महिला की मौत हो गई। ससुरालीजन गांव के पास अंतिम संस्कार कर रहे थे। सूचना मिलने मिलने पर मायका पक्ष पहुंचा और हंगामा किया। पुलिस मौके पर पहुंची। मायका पक्ष को समझाया। शव का पोस्टमार्टम कराया। जिसमें महिला की मौत शरीर में खून की अत्यधिक कमी और फेफड़ों में पस पड़ने से होने की बात सामने आई है। 

जिला कासगंज के थाना सोरों क्षेत्र के गांव ताली निवासी नन्हें पुत्र गेंदालाल की बेटी पूजा (24) की शादी लगभग तीन साल पहले थाना बिनावर क्षेत्र के गांव करतोली निवासी छोटे पुत्र कल्लू के साथ हुई थी। नन्हें के अनुसार बेटी के ससुरालीजनों ने कुछ दिन पहले उन्हें फोन करके सूचना दी थी कि उनकी बेटी को खुशी होने वाली है। फिर रविवार को बताया कि पूजा ने मृत नवजात को जन्म दिया है। डिलीवरी के बाद उसकी हालत बिगड़ गई है। उसका बरेली के निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। जहां इलाज के दौरान सोमवार को पूजा की मौत हो गई। ससुरालीजन शव घर ले आए, आरोप है कि ससुरालीजनों ने मायका पक्ष को जानकारी नहीं दी। दोपहर लगभग एक बजे गांव के पास श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया जा रहा था। किसी ग्रामीण की सूचना पूजा का मायका पक्ष मौके पर पहुंच गया और हंगामा करने लगा। शव को चिता से हटवाया। पूजा के पिता ने बिनावर पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक प्रवेज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मायका पक्ष को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि महिला की मौत हुई थी। मायका पक्ष आरोप लगा रहा था। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। तहरीर आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।