Bareilly: सिंचाई विभाग में कुछ तो गड़बड़! नहर में सालों से नहीं पानी और सफाई के नाम पर लाखों खर्च
बरेली, अमृत विचार: किसानों के नाम पर सिंचाई विभाग में गड़बड़ हो रही है। भोजीपुरा ब्लॉक की घंघौरा घंघौरी नहर में बरसों से पानी नहीं आया है। परेशान होकर किसानों ने पंप सेट लगवा लिए हैं लेकिन अफसर हर साल नहर की सफाई कराकर सरकारी पैसों का वारान्यारा करने में लगे हैं। इस बार भी इस नहर की सफाई करा दी गई।
भोजीपुरा ब्लॉक में कल्याण सिंह सरकार के दौरान घंघौरा घंघोरी नहर को आदर्श नहर के रूप में विकसित किया गया था। कई साल तक नहर से किसानों को बुवाई के समय पर्याप्त पानी मिलता रहा लेकिन अब स्थिति बिल्कुल उलट है। गेहूं की बुवाई हो चुकी है और किसानों को नहर से पानी नहीं मिला है।
किसान बताते हैं कि सैय्यदपुर से आने वाली माइनर घंघौरा-घंघौरी तक जाती है। इनके बीच गंगापुर, मझौआ गंगापुर, प्रहलादपुर, अंबरपुर गांव आते हैं। कई हेक्टेयर सिचिंत भूमि के बीच से जा रही नहर की टेल किसी नदी या तालाब में नहीं बल्कि एक किसान के खेत में गिरती है। इस टेल में पानी तब आता है जब गेहूं की कटाई हो चुकी होती है। खेत में गेहूं पड़ा होता है तब नहर का पानी टेल तक पहुंचता है ओर कभी-कभी फसल को भी प्रभावित करता है।
किसान बलवीर सिंह, इरशाद, बबलू, प्रेम किशन धर्मवीर आदि ने बताया कि गेहूं की बुवाई से पहले खेत को पानी की जरूरत होती है लेकिन तब पानी नहीं मिलता है। गेहूं की फसल रहने तक नहर से पानी नहीं मिलता। धान की फसल में भी यही हाल रहता है। लेकिन जब जरूरत नहीं होती तब नहर की तलहटी में पानी रहता है। किसानों ने इस कारण अपने खेतों में पंप सेट लगवा लिए हैं। पतरौल भी जरूरत पर किसानों को पानी मुहैया नहीं करा पाते हैं।
किसान बताते हैं कि सैय्यदपुर से आ रही बड़ी नहर जब राजकीय उद्यान के पास से निकलती है तो वहां से आगे पानी नहीं आता है। इससे कई किसानों के खेत सूखे ही रह जाते हैं। सिंचाई विभाग के पतरौल, जेई, एई और एक्सईएन कभी नहरों का निरीक्षण नहीं करते, इसलिए किसानों की समस्या से भी अनजान रहते हैं। इस बार भी यहां माइनर की सफाई करा दी गई है किसान इसे पैसों की बर्बादी बता रहे हैं।
इस बार किसानों को नहर में पानी मिलेगा। रोस्टर में गांव का नंबर होगा तो किसानों की जरूरत पर खेतों की सिंचाई होगी। पानी नहीं मिले तो किसान मुझे बता सकते हैं- नवीन सिंह, अधिशासी अभियंता रुहेलखंड नहर खंड।
बिजली विभाग भी जारी नहीं कर रहा कनेक्शन
नहर से पानी नहीं मिलने से निराश किसान अब नलकूप का कनेक्शन लेना चाहते हैं लेकिन बिजली विभाग उनसे पूरा पैसा जमा कराने के बाद भी समय पर कनेक्शन जारी नहीं कर रहा है। घंघौरा घंघौरी माइनर के पास किसान नलकूप के लिए भवन बना रहे हैं। अंबरपुर में इरशाद खां के पास 25 बीघा, इमामबख्श के पास 10 बीघा और घंघौरा घंघोरी में बनवारी सिंह के पास 30 बीघा जमीन है। किसानों ने पावर कॉरपोरेशन में निजी नलकूप के लिए आवेदन किया, पैसा भी जमा कर दिया।
किसान बताते हैं धान बोने से पहले आवेदन किया था। तब अफसरों ने 15-20 दिन में लाइन खींचने और ट्रांसफार्मर लगाकर कनेक्शन देने की बात कही थी। अब धान कट गया। सरसों भी बड़ी होने लगी अभी तक बिजली विभाग ने कोई काम शुरू नहीं किया है।
यह भी पढ़ें- Bareilly: कंप्यूटर ऑपरेटर...झूठी काबिलियत का पर्दाफाश, अब साठगांठ से आस