बरेली: 7 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार, शुरू होने के करीब 96 और औद्योगिक इकाइयां, उद्याेग विभाग का दावा

बरेली: 7 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार, शुरू होने के करीब 96 और औद्योगिक इकाइयां, उद्याेग विभाग का दावा

बरेली, अमृत विचार : अगले छह महीने में जिले में 96 और औद्योगिक इकाइयां शुरू हो जाएंगी। इनमें से ज्यादातर इकाइयों का 70 से 80 फीसदी काम पूरा हो गया है और अब लगभग अंतिम चरण में है। उद्योग विभाग के अधिकारी दावा कर रहे हैं कि इन इकाइयों में सात हजार से ज्यादा लोगों के लिए रोजगार के रास्ते खुलेंगे।

राज्य सरकार की ओर से 2023 में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान बरेली जिले के लिए उद्यमियों ने 648 औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने के लिए एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए थे। उद्यमियों की ओर से दिए गए निवेश प्रस्ताव उस समय 45 हजार 520 करोड़ के थे लेकिन बाद में इसमें कई बार उतार-चढ़ाव हुए। अब सिर्फ निवेश की संख्या ही प्रदर्शित की जा रही है। उद्याेग विभाग के अधिकारियों के अनुसार इनमें से 329 इकाइयां जीबीसी (ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी) के लिए तैयार हो चुकी हैं।

अधिकारियों के मुताबिक इन इकाइयों में 32163 करोड़ का निवेश हुआ है, इससे करीब 26636 लोगों को रोजगार मिल सकेगा। इनमें छोटी-बड़ी 183 इकाइयां कार्यशील भी हो गई हैं, इनमें करीब 11 हजार 191 लोगों को रोजगार भी दिया जा रहा है। 320 इकाइयों को अभी शुरू किया जाना है। विभागीय अफसराें के अनुसार इनमें 96 इकाइयां ऐसी हैं, जिनका ज्यादातर काम पूरा हो चुका है। उद्योग विभाग जल्द से जल्द इन इकाइयाें को स्थापित कराने के प्रयास में हैं। इन इकाइयों के निवेश प्रस्ताव पांच हजार 910 करोड़ के हैं। इनमें करीब सात हजार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।

पांच साल में 69647 लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के जरिए जिले के 69647 लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार एमओयू साइन करने वाले उद्यमियाें से करार किया जाता है कि निवेश प्रस्ताव देने के बाद पांच साल के अंदर इकाइयों को वे कार्यशील करेंगे। ऐसे में विभाग की पूरी कोशिश है कि निवेश प्रस्ताव देने वाले उद्यमियों की इकाइयों को तय समयावधि के भीतर चालू कराया जा सके।

उद्यमी मित्र के काम संभालने से दूर होंगी दिक्कतें
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेश करने वाले उद्यमियों को इकाइयों को स्थापित करने में आ रही दिक्कताें को दूर करने के लिए सरकार ने सभी जिलों में उद्यमी मित्रों की तैनाती की है। बरेली में सुनील कुमार की तैनाती की गई थी जो अचानक यहां से चले गए थे। कई महीने तक उद्यमी मित्र का पद खाली पड़े रहने से उद्यमियों की समस्याओं का निराकरण होने में दिक्कतें आने लगीं तो शासन ने अब हाल ही में इस पद पर इशानी श्रीवास्तव की तैनाती की है। इशानी ने चार्ज संभालने के बाद काम संभाल लिया है।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में एमओयू करने वाली 96 और इकाइयां जल्द ही कार्यरत हो जाएंगी। फिलहाल ये इकाइयां पाइप लाइन में हैं और इन पर तेजी से काम चल रहा है। इन इकाइयों में सात हजार लोगाें को रोजगार मिलेगा- विकास यादव, उपायुक्त उद्योग।

यह भी पढ़ें- Bareilly: सिंचाई विभाग में कुछ तो गड़बड़! नहर में सालों से नहीं पानी और सफाई के नाम पर लाखों खर्च

ताजा समाचार

Chitrakoot में कांग्रेस सेवादल का प्रशिक्षण शिविर: अजय राय बोले- हम चट्टान की तरह खड़े हैं...मुद्दों से ध्यान भटका रही भाजपा
Kannauj में सपाइयों ने गृह मंत्री का पुतला फूंका: सरेआम जूते व चप्पल से पुतले को पीटा...अंबेडकर पर टिप्पणी का जताया विरोध
मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने संजय राउत के बंगले की 'रेकी' की, पुलिस ने जांच की शुरू 
शाहजहांपुर: 32 साल से फरार चल रहा वारंटी, साधू के भेष में गिरफ्तार
बहराइच: हत्या के तीन आरोपियों को आजीवन करावास की सजा, लगा इतने का जुर्माना
लखीमपुर खीरी : आंबेडकर पर टिप्पणी से नाराज कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, गृहमंत्री अमित सिंह का मांगा इस्तीफा