Kanpur News: मेट्रो कॉरिडोर-1 की अंतिम टनल का काम शुरू...पहुंचेगी सेंट्रल स्टेशन, पढ़िए पूरी खबर

स्वदेशी कॉटन मिल से लॉन्च ‘विद्यार्थी’ टीबीएम 2.40 किमी लंबी टनल बनाते पहुंचेगी सेंट्रल स्टेशन

Kanpur News: मेट्रो कॉरिडोर-1 की अंतिम टनल का काम शुरू...पहुंचेगी सेंट्रल स्टेशन, पढ़िए पूरी खबर

कानपुर, अमृत विचार। मेट्रो कॉरिडोर-1 (आईआईटी - नौबस्ता) के अंतर्गत स्वदेशी कॉटन मिल से कानपुर सेंट्रल तक लगभग 2.40 किमी लंबे स्ट्रेच के डाउन लाइन पर टनल निर्माण के लिए ‘विद्यार्थी’ टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) को लॉन्च कर दिया गया। यहां अप-लाइन पर ‘आजाद’ टीबीएम पहले ही टनल निर्माण कर रही है। अब कॉरिडोर-1 के आखिरी अंडरग्राउंड स्ट्रेच पर अप और डाउन लाइन बनाने की प्रक्रिया साथ-साथ आगे बढ़ेगी।

2.40 किमी लंबे उक्त स्ट्रेच के अप-लाइन पर आजाद टीबीएम अपना  प्रारंभिक ड्राइव पहले ही पूरा कर चुकी है। अब बैकअप सिस्टम यूनिट से जुड़ने के बाद इसका मुख्य ड्राइव आरंभ हो गया है। निर्माणाधीन टनल में उत्खनन के बाद मिट्टी बाहर लाने के लिए लोको पायलट का प्रयोग भी आरंभ कर दिया गया है। 

कॉरिडोर-1 के अंतर्गत लगभग 8.20 किमी लंबे अंडरग्राउंड सेक्शन में चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज, कानपुर सेंट्रल, झकरकटी और ट्रांसपोर्ट नगर, कुल 7 अंडरग्राउंड स्टेशन हैं। मैकरॉबर्टगंज स्थित रैंप एरिया से कानपुर सेंट्रल तक टनल निर्माण की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद अब सेंट्रल स्टेशन से स्वदेशी कॉटन मिल के पास स्थित रैंप एरिया तक लगभग 2.40 किलोमीटर लंबे अंडरग्राउंड स्ट्रेच में टनल का निर्माण किया जा रहा है। 

इसी स्ट्रेच में झकरकटी और ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन भी पड़ते हैं। स्वदेशी कॉटन मिल से लॉन्च  टीबीएम इन दोनों स्टेशनों से होते हुए सेंट्रल तक पहुंचेंगी। इसके साथ ही कॉरिडोर-1 के टनल निर्माण का कार्य पूरा हो जाएगा। 

ये भी पढ़ें- Green Park Stadium: जर्जर सी-बालकनी सुधारी, अब बढ़ेगी दर्शक क्षमता...27 से भारत-बांग्लादेश के बीच शुरू होगा टेस्ट मैच

ताजा समाचार