जमा पूंजी वापस मिलने को आंदोलित ठग पीड़ित : कहा,180 कार्य दिवसों में मिले दो से तीन गुना धनराशि

जमा पूंजी वापस मिलने को आंदोलित ठग पीड़ित : कहा,180 कार्य दिवसों में मिले दो से तीन गुना धनराशि

बाराबंकी, अमृत विचार । ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार अपनी मांगों को लेकर पिछले 23 दिनों से गन्ना संस्थान में धरना प्रदर्शन कर आंदोलन कर रहा है और मांग कर रहा है कि हरहाल में जमा भुगतान कराया जाए

 तपजप संगठन के जिला संरक्षक लायक राम वर्मा ने बताया कि जिले में सैकड़ों कंपनियों ने अलग-अलग नाम से लगभग लाखों लोगों की मेहनत की कमाई को ठग लिया है। जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर ने कहा कि चिटफंड कंपनियों से पीड़ित निवेशकों ने बड्स एक्ट 2019 कानून के तहत अपने अपने भुगतान आवेदन अपर जिलाधिकारी के यहाँ जमा किये है। लेकिन एक वर्ष से अधिक का समय बीत जाने पर भी किसी भी निवेशक का भुगतान नहीं हुआ है। जबकि संसद ने सर्वसम्मति से वर्ष 2019 में डूबा जमाराशि का दो से तीन गुणा पीड़ित आवेदक को 180 कार्य दिवस में वापस दिलाने का कानूनी अधिकार दिया था।

जिला कोषाध्यक्ष रामकुमार गुप्ता ने बताया कि सरकार ने कानून बनाकर जनता को यह विश्वास दिलाया था कि सरकार उनका ठगा गया धन वापस करेगी और दोषी संचालको को दण्डित करेंगी। हमारी मांगें है कि ठगी पीड़ित निवेशक की जमा राशि का दो से तीन गुना 180 कार्यदिवस में भुगतान करें। निर्दोष एजेन्ट को सुरक्षा, सम्मान, रोजगार और पुर्नवास का अधिकार दें। इस मौके पर जिला महासचिव सुभाष चंद्र, जिला प्रभारी उमेश चंद, जिला संयोजक संदीप श्रीवास्तव, जिला सचिव ओंकार, तहसील अध्यक्ष रामनगर अखिलेश कुमार, ब्लॉक उपाध्यक्ष सूरतगंज शिवानंद वर्मा, नवाबगंज तहसील अध्यक्ष रामचंद्र, तहसील अध्यक्ष फतेहपुर ललित कुमार, इस्लाम, रामचंद्र, शिवकुमार गुप्ता, विवेक कुमार, अरुण कुमार, अजय कुमार समेत तमाम पीड़ित मौजूद रहे।

ताजा समाचार