Kanpur: बंधक बनाकर देह व्यापार कराने का शिकार महिला की मौत...हालत बिगड़ने पर आरोपी फेंककर हो गए थे फरार

तीन माह पूर्व बच्चियों के साथ मायके आने के लिए निकली थी

Kanpur: बंधक बनाकर देह व्यापार कराने का शिकार महिला की मौत...हालत बिगड़ने पर आरोपी फेंककर हो गए थे फरार

कानपुर, अमृत विचार। बंधक बनाकर देह व्यापार कराने का शिकार हुई महिला की शनिवार देर रात उर्सला अस्पताल में मौत हो गई। तीन माह पूर्व महिला अपनी तीन बच्चियों के साथ बलरामपुर स्थित ससुराल से ग्वालटोली स्थित मायके आने के लिए निकली थी। 

इस बीच जान पहचान की एक महिला उसे झांसे में लेकर बच्चों समेत बर्रा में रहने वाली महिला के घर ले गई थी। जहां पीड़िता को आरोपी महिलाओं ने बंधक बनाकर देह व्यापार कराया। हालत बिगड़ने पर आरोपी महिलाएं पीड़िता को मरणासन्न हालत में ग्वालटोली में फेंक कर चली गई थी। जहां पुलिस ने उसे लेकर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया था। 

बलरामपुर निवासी युवक दिल्ली में कपड़े की दुकान में नौकरी करता है। वहीं उसकी 35 वर्षीय पत्नी तीन बच्चियों के साथ गांव में रहती थी। करीब तीन माह पहले पत्नी बच्चों समेत कानपुर के ग्वालटोली स्थित मायके आने के लिए बस से आ रही थी। कानपुर आने के बाद रेलवे स्टेशन घंटाघर में उसकी मुलाकात ग्वालटोली में रहने वाली पूर्व परिचित ज्योति से हुई। जो पत्नी को अपने साथ बर्रा में रहने वाली महिला शशि पांडेय के घर ले गई। 

आरोप है, कि ज्योति और शशि पांडेय ने उनकी पत्नी और बच्चों को बर्रा में एक कमरे में बंधक बना लिया। जहां आरोपी महिलाएं पत्नी को बेहोशी का इंजेक्शन देकर उसके साथ देह व्यापार कराती थी। 3 सितंबर को पत्नी की हालत बिगड़ने पर आरोपी महिलाएं उसे ग्वालटोली स्थित शनिदेव मंदिर के पास सड़क पर मरणासन्न हालत में फेंक कर चली गई। 

पुलिस ने पत्नी को उर्सला अस्पताल में भर्ती कराकर घटना की जानकारी परिजनों को दी। शनिवार देर रात को पत्नी की उर्सला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इस संबंध मे एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अनैतिक व्यापार कराने, धमकी संबंधी धारा में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पति का आरोप था कि आरोपी महिला की फास्टफूड की दुकान है। बंधक बनाने के दौरान उसे ठीक से भोजन नहीं दिया जाता था। 

ये भी पढ़ें- कानपुर की लड़की की पश्चिम बंगाल में तय की शादी...कोलकाता में प्री वेडिंग शूट, फिर लड़के ने रख दी 35 लाख और विला की मांग, फिर हुआ ये

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें