लखीमपुर खीरी: राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी को बताया भाजपा नेताओं की ओछी मानसिकता
कांग्रेस जिला पिछड़ा वर्ग ने सौंपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी किए जाने से नाराज कांग्रेस जिला पिछड़ा वर्ग ने सोमवार को राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन अतिरिक्त एसडीएम को सौंपा।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रहलाद पटेल ने कहा भाजपा नेताओं ने अपनी और ओछी मानसिकता का परिचय देते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी की है। दादी जैसा हाल किए जाने और जबान काट लेने वाले जैसे बयान भाजपा नेता ही दे सकते हैं। प्रदेश सचिव ओम प्रकाश प्रजापति एवं पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अफजल गौरी ने कहा नफरत छोड़ो एवं भारत जोड़ो का पैगाम देने वाले राहुल गांधी ने देश के दलित पिछड़ा आदिवासी अल्पसंख्यक समाज की आवाजों को उठाया है। ज्ञापन में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में अदनान अंसारी, हरगोविंद वर्मा, राकेश गिरी, राम कुमार वर्मा, संतोष जायसवाल, चुन्नू गौरी, बब्बू गौरी, अनूप वर्मा, पंकज दीक्षित, संजय गोस्वामी आदि लोग शामिल रहे।