रुद्रपुर: 50 मीटर तक युवती को घसीटते हुए ले गए बाइक सवार

रुद्रपुर: 50 मीटर तक युवती को घसीटते हुए ले गए बाइक सवार

रुद्रपुर, अमृत विचार। 15 सितंबर की शाम को नशे की हालत में बाइक सवार दो युवक एक युवती को टक्कर मारने के बाद 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गए। जिसे देख महिला चिल्लाती रही और बाइक सवार मौके से फरार हो गए। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां युवती की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बाइक सवारों की तलाश तेज कर दी है।

जानकारी के अनुसार वसुंधरा गार्डन निवासी भूपेश चंद्र दुम्का ने बताया कि पत्नी दीपा के साथ उसकी दीदी की बेटी मेघना तिवारी 15 सितंबर की शाम बाजार गए हुए थे। शाम करीब साढ़े सात बजे सिविल लाइंस में पैदल ही रोड पार कर रही थी। अचानक गलत दिशा से पगड़ी धारण किए बाइक सवारों ने युवती को टक्कर मार दी और घसीटते हुए 50 मीटर तक ले गया। जब पत्नी चिल्लाई तो युवकों ने बाइक रोककर युवती को निकाला।

आरोप था कि बाइक सवार नशे की हालत में गलत दिशा में तेज गति से बाइक का संचालन कर रहे थे। बाइक की टक्कर से मेघा तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसका उपचार प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। शिकायतकर्ता ने पुलिस से बाइक सवारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 

ताजा समाचार

बाराबंकी: लेखपालों ने एंटी करप्शन टीम और शिकायतकर्ता पर किया हमला, जानें पूरा मामला
Kanpur में बेटे ने ही मां को उतारा था मौत के घाट, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, लगाया 12 हजार रुपये का जुर्माना
पीलीभीत: अमित शाह के बयान से नाराज सपाई सड़कों पर निकले, पुलिस ने हिरासत में लिया फिर छोड़ा
रायबरेली आज शर्मिंदा है... राहुल गांधी के खिलाफ शहर में लगे पोस्टर, कांग्रेसियों ने बताया भाजपा की साजिश
बदायूं: अमित शाह के बयान से नाराज सपाईयों को नहीं निकालने दिया जुलूस, कांग्रेस ने किया उपवास
शादी आपसी विश्वास बना रिश्ता है... हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने रखा बरकरार, जानें पूरा मामला