Kanpur: बस चालक ने गर्भवती मादा श्वान को कुचला, मौत, विरोध करने पर आरोपी ने लोगों को दी धमकी, रिपोर्ट दर्ज

Kanpur: बस चालक ने गर्भवती मादा श्वान को कुचला, मौत, विरोध करने पर आरोपी ने लोगों को दी धमकी, रिपोर्ट दर्ज

कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर में मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार बस सड़क पार कर रही गर्भवती मादा श्वान को रौंदते हुए निकल गई। राहगीरों ने बस का पीछा कर चालक को पकड़ लिया। जिसपर चालक लोगों के साथ गाली गलौज करते हुए मौके से भाग निकला। एनजीओ संचालक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

नवाबगंज के विष्णुपुरी कॉलोनी निवासी विवेक तिवारी बेजुबान सेंचुरी फाउंडेशन के नाम से एनजीओ चलाते हैं। विवेक के मुताबिक मंगलवार सुबह इंदिरा नगर बुद्धा पार्क के पास से वह गुजर रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार बस ने सड़क पार कर रही गर्भवती मादा श्वान को रौंद दिया। घटना में मादा श्वान की मौके पर ही मौत हो गई। 

आरोप है कि घटना का विरोध करते हुए जब विवेक ने बस चालक संतोष को गाड़ी से नीचे उतरने के लिए कहा, तो भड़के चालक ने विवेक व अन्य राहगीरों के साथ गाली गलौज व उन पर भी बस चढ़ा देने की धमकी देते हुए भाग निकला। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि एनजीओ संचालक की पशु क्रूरता अधिनियम समिति अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- रामपुर: पूर्व सांसद जयाप्रदा के मामले में इस दिन होगी सुनवाई...

 

ताजा समाचार

बाराबंकी: लेखपालों ने एंटी करप्शन टीम और शिकायतकर्ता पर किया हमला, जानें पूरा मामला
Kanpur में बेटे ने ही मां को उतारा था मौत के घाट, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, लगाया 12 हजार रुपये का जुर्माना
पीलीभीत: अमित शाह के बयान से नाराज सपाई सड़कों पर निकले, पुलिस ने हिरासत में लिया फिर छोड़ा
रायबरेली आज शर्मिंदा है... राहुल गांधी के खिलाफ शहर में लगे पोस्टर, कांग्रेसियों ने बताया भाजपा की साजिश
बदायूं: अमित शाह के बयान से नाराज सपाईयों को नहीं निकालने दिया जुलूस, कांग्रेस ने किया उपवास
शादी आपसी विश्वास बना रिश्ता है... हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने रखा बरकरार, जानें पूरा मामला