लखीमपुर खीरी: एसडीएम सदर के खिलाफ धरने को निघासन अधिवक्ता संघ का समर्थन

डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम निघासन को सौंपा ज्ञापन

लखीमपुर खीरी: एसडीएम सदर के खिलाफ धरने को निघासन अधिवक्ता संघ का समर्थन

निघासन, अमृत विचार। एसडीएम सदर की कार्यशैली के विरोध में सदर तहसील के अधिवक्ताओं के जारी धरना-प्रदर्शन को निघासन अधिवक्ता संघ ने समर्थन दिया है। आक्रोशित अधिवक्ताओं ने एसडीएम निघासन को ज्ञापन सौंपकर एसडीएम सदर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 

अधिवक्ताओं का आरोप है कि एसडीएम सदर अश्वनी कुमार सिंह अदालत में धारा 38,116, 24 की पत्रावलियों में बिना सुविधा शुल्क लिए कोई आदेश पारित नहीं करते हैं। उनका आचरण भी अधिवक्ताओं के प्रति शोभनीय नहीं है। एसडीएम सदर ने निघासन में अपनी तैनाती के दौरान भी वकीलों के साथ इसी तरह का व्यवहार किया था। लखीमपुर सदर तहसील के अधिवक्ता 9 सितंबर से विरोध कर रहे हैं। अधिवक्ताओं  ने डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राजीव निगम को सौंपा। इस दौरान अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रुपेश श्रीवास्तव, रामनिवास जायसवाल, उमाकांत जायसवाल, योगेश सिंह सुबोध पाडेंय, लतीफ, बच्चालाल तिवारी आदि मौजूद रहे।