शाहजहांपुर: कांट में अवैध अतिक्रमण पर चली जेसीबी तो व्यापारियों में मची खलबली

फोरलने मंजूर होने के बाद सड़क निर्माण में बाधा बन रहा अतिक्रमण

शाहजहांपुर: कांट में अवैध अतिक्रमण पर चली जेसीबी तो व्यापारियों में मची खलबली

शाहजहांपुर, अमृत विचार। बरेली मोड़ से जलालाबाद तक फोरलेन मंजूर होने के बाद कांट में सड़क निर्माण में बाधा बन रहे अवैध अतिक्रमण को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। सोमवार को जेसीबी लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम ने अवैध निर्माण को ढहाना शुरू कर दिया। इससे व्यापारियों में हड़कंप मच गया। राजनीतिक दखल और व्यापारियों के अनुरोध पर दो दिन के अंदर खुद अतिक्रमण हटाए जाने की चेतावनी देकर अभियान रोक दिया गया।

एसडीएम सदर ज्ञानेंद्र नाथ के निर्देश पर राजस्व और नगर पंचायत टीम सोमवार दोपहर करीब 12 बजे जेसीबी साथ लेकर अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची। कांट मुख्य मार्ग पर महुआ तिराहा से लेकर ब्लाक कार्यालय तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई, इस दौरान कुछ लोगों ने स्वेच्छा से भी अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया, वहीं पक्के निर्माण को जेसीबी से ढहा दिया गया। इस दौरान व्यापारियों की हल्की नोकझोंक भी हो गई। इसके बाद भी जब कार्रवाई नहीं रुकी तब फिर व्यापारियों ने दलील दी कि उन्हें खुद अपना सामान और पक्का निर्माण हटाने के लिए समय दिया जाए।

राजनीतिक दखल के बाद रुका अभियान
राजनीतिक दखल और दुकानदारों के अनुरोध के बाद 25 सितंबर तक के लिए समय दिया गया है। इसके साथ ही अतिक्रमण हटाओ अभियान रोक दिया गया। इस दौरान सड़क से दोनों तरफ 60-60 फिट पर निशान लगाए गए। प्रमुख रूप से  नायब तहसीलदार आशीष सक्सेना, अधिशासी अधिकारी नूर जहां, कानूनगो उमेश प्रताप सिंह ,लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता महेंद्र नाथ ,दिनेश चंद्र यादव, अवर अभियंता जोगेंद्र गंगवार, रामौतार, कुलदीप सोलंकी,अहमद मुवीन ,कोतवाल अश्विनी कुमार सिंह भारी फोर्स के साथ रहे।

ताजा समाचार

अयोध्या: 25 साल से बंद पड़ी रेलवे क्रासिंग के खुलने की आस, सांसद ने रेलवे चेयरमैन को सौंपा पत्र 
बदायूं: 14 केंद्रों पर हो रही पीसीएस परीक्षा, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
LaLiga : बार्सिलोना को हराकर ला लिगा में शीर्ष पर पहुंचा एटलेटिको मैड्रिड
कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश