Kanpur Dehat Crime: गद्दा फैक्ट्री अग्निकांड में कंपनी दो डायरेक्टर गिरफ्तार...काम कर रहे छह मजदूरों की झुलसने से हुई थी मौत

Kanpur Dehat Crime: गद्दा फैक्ट्री अग्निकांड में कंपनी दो डायरेक्टर गिरफ्तार...काम कर रहे छह मजदूरों की झुलसने से हुई थी मौत

कानपुर देहात, अमृत विचार। खानचंद्रपुर-मटियामऊ रोड पर फोम से गद्दा बनाने वाली फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से भीषण आग लगने से छह मजदूरों की मौत के बाद एफओ ने तीन कंपनी डायरेक्टरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

बता दें कि रनियां क्षेत्र के खानचंद्रपुर-मटियामऊ रोड पर आरपी पॉली पैक प्राइवेट लिमिटेड के मालिक अजय अग्रवाल की फैक्ट्री में फोम से गद्दा बनाया जाता था। जिसके दो गोदामों में फोम डंप था। फैक्ट्री में शुक्रवार से दूसरी शिफ्ट शुरू हुई है। परिसर में बनी टीनशेड के नीचे शनिवार की सुबह दस मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान करीब छह बजे अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई।

देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और एक के बाद एक तेज धमाके होने लगे। जिससे टीनशेड तेज आवाज के साथ ढह गई और वहां काम कर रहे मजदूर रोहित, शिवम, अजीत, रवि, विशाल, सुरेंद्र निवासीगण जरिहा थाना गजनेर, प्रांशु निवासी सुजौर थाना देवराहट, लवकुश व अमित निवासी अनंतापुर थाना बरौर, मनोज व संजय निवासीगण स्याही रूरा दब गए थे। घटना में छह मजदूरों की मौत हो गई थी। जबकि चार का इलाज चल रहा है।

सूचना पर डीएम आलोक सिंह, एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति, एएसपी राजेश पांडेय फोर्स ने मौके पर छानबीन की थी। वहीं माती व अन्य जगहों से दमकल की छह गाड़ियां ने पहुंचकर चार घंटे बाद आग पर काबू पाया था। मामले में अग्निशमन अधिकारी कृष्ण कुमार ने रनियां थाने में तहरीर देकर बताया कि फर्म द्वारा 12 अक्तूबर 2023 को प्रोवीजिनल एनओसी के लिए आवेदन किया गया था।

निरीक्षण करने पर पता चला कि फैक्ट्री संचालित है। जिस पर व्यवस्था पूरी कराते हुए अनंतिम अनापत्ति प्रमाण पत्र करने का सुझाव दिया गया था। कई बार निरीक्षण करने पर गार्ड ने फैक्ट्री बंद होने की बात कहकर लौटा दिया। मामले में कंपनी डायरेक्टर रीना अग्रवाल, शशांक गर्ग व शिशिर गर्ग निवासीगण 7/76 तिलक नगर कानपुर नगर ने उपेक्षा पूर्वक कार्य किया। रनियां थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी ने बताया कि अग्निकांड के मामले में अग्निशमन अधिकारी की तहरीर पर कंपनी के तीन डायरेक्टरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अग्निकांड में इनकी हुई मौत

प्राशुं (19) निवासी सुजौर थाना देवराहट, लवकुश (20) निवासी ग्राम अनंतापुर थाना बरौर, मनोज (17) निवासी ग्राम मुडरा शाही थाना रूरा,  अमित (28) निवासी ग्राम अनंतापुर थाना बरौर, अजीत (16) निवासी ग्राम झरिया थाना गजनेर और विशाल (29) ग्राम झरिया थाना गजनेर।

रनियां की फोम से गद्दा बनाने वाली फैक्ट्री में अग्निकांड से छह लोगों की मौत हुई है। अग्निशमन अधिकारी की तहरीर पर कंपनी के तीन डायरेक्टरों खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल फैक्ट्री को सीज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।- बीबीजीटीएस मूर्ति, पुलिस अधीक्षक

ये भी पढ़ें- LIVE- कानपुर में मालगाड़ी को पलटाने की साजिश: खाली सिलेंडर, बीयर का केन मिला, जम्मू मेल भी दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बची 

ताजा समाचार

उन्नाव में आधे से अधिक परीक्षार्थियों ने छोड़ी पीसीएस-प्री की परीक्षा: CCTV से रखी गई नजर, पुलिस व स्टेटिक मजिस्ट्रेट रहे अलर्ट
हादसे में युवक की मौत, बचने के लिए खेत में दफना दिया शव: कानपुर के चकेरी में परिजनों ने किया हंगामा
Allu Arjun: अल्लू अर्जुन के घर पर तोड़फोड़, प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने लिया हिरासत में
प्रेमी का प्राइवेट पार्ट काटने से पहले प्रेमिका ने किया था यह काम, जानिये पूरा मामला
संघ प्रमुख के बयान पर भड़के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद, कहा- सत्ता मिल गई तो दे रहें मंदिर न ढूंढ़ने की नसीहत
PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री मोदी कुवैत की यात्रा संपन्न कर स्वदेश रवाना, इन मुद्दा पर हुआ समझौता