कानपुर देहात में एक डंपर अनियंत्रित होकर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में घुसा: दो की मौत व दो लोग घायल, एसपी समेत अन्य अफसर मौके पर पहुंचे

कानपुर देहात में एक डंपर अनियंत्रित होकर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में घुसा: दो की मौत व दो लोग घायल, एसपी समेत अन्य अफसर मौके पर पहुंचे

कानपुर देहात, अमृत विचार। झांसी-कानपुर हाईवे पर तेज रफ्तार डंपर जैनपुर में डिवाइडर फांदकर दूसरी लेन पार कर सर्विस लेन किनारे मकान में घुस गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंचे एसपी व अन्य अधिकारियों ने दमकल टीम को बुलाकर बचाव कार्य शुरू कराया।

देवराहट थानाक्षेत्र के नकसिया गांव निवासी राजमिस्त्री जबर सिंह (50) पिछले सात साल से अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के जैनपुर में सेवानिवृत्त फौजी के मकान में परिवार समेत किराये पर रहते थे। मकान के आगे मौरंग-गिट्टी की दुकान है। गुरुवार की रात चालक रवि परिहार डंपर लेकर कानपुर से झांसी की ओर जा रहा था। 

इसी दौरान जैनपुर में प्रीमियम चौराहे के पास स्टेयरिंग व्हील जाम होने से डंपर अचानक अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर को फांदता हुआ दूसरी लेन से होते हुए सर्विस लेन किनारे मकान में जा घुसा। हादसे से मकान में रह रहे लोगों में चीख-पुकार मच गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डंपर का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक फंस गया। 

कानपुर देहात हादसा 1

सूचना पर एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति, एएसपी राजेश पांडेय, एसडीएम सदर एके सिंह व सीओ प्रिया सिंह पुलिस बल व दमकल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और क्रेन व जेसीबी मंगाकर डंपर केबिन की छत को उखाड़कर फंसे चालक को बाहर निकाला गया। साथ ही क्रेन की मदद से डंपर को मकान से बाहर किया गया। 

मलबा हटाने पर जबरन सिंह और कानपुर नगर के सचेंडी निवासी उनके रिश्तेदार प्रेम सिंह (38) का शव मिला। वहीं जबर सिंह की पत्नी राधा देवी, बेटी रीता घायल हो गए। सभी को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया। अकबरपुर कोतवाल सतीश कुमार ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

धमाके से सहमे लोग घरों से निकले

अनियंत्रित डंपर के मकान में घुसने के बाद तेज आवाज होने पर लोगों में हड़कंप मच गया और लोग किसी अनहोनी की आशंका पर अपने घरों से बाहर निकल आए। वहीं डंपर के मकान में घुसने के बाद कोई अंदर जाने का साहस भी नहीं जुटा सका। बाद में पुलिस व दमकल ने पहुंचकर क्रेन व जेसीबी की मदद से डंपर को बाहर किया। तब कहीं जाकर मलवे में दबे लोगों व डंपर चालक को निकाला जा सका। 

ये भी पढ़ें- कानपुर में CSA के पास बस ने बाइक सवार को कुचला: सिंचाई विभाग कर्मी की मौत, पत्नी शादी समारोह में शामिल होने गई थी

ताजा समाचार

ट्रैक पर छोड़ी बाइक से टकराई महाबोधि एक्सप्रेस: कानपुर देहात में बंद रेलवे क्रासिंग से ट्रैक पार करते समय हुआ तेज धमाका
Prayagraj News : रुपयों के लेनदेन का ऑडियो वायरल, एसआई व ट्रेनी दरोगा पर गिरी गाज
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : एनजीटी को है पर्यावरणीय मुआवजा निर्धारित करने का अधिकार
केजीएमयू : रक्तदान को लेकर युवाओं में दिखा उत्साह, जरूरतमंद मरीजों को मिलेगी मदद
Lucknow News : गुटखा न देने पर लविवि के रिटायर्ड कर्मचारी ने झोंका फायर
सहकर्मी ने वायरल किये महिला के अश्लील फोटोग्राफ: संबंध बनाने के लिए बनाया दबाव, विरोध करने पर बेटियों को धमकाया