बरेली:वक्फ विकास निगम के निदेशक ने बुलाया फिर भी नहीं आए अफसर...डीएम से शिकायत
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और वक्फ इंस्पेक्टर की शिकायत
बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश वक्फ विकास निगम लिमिटेड के निदेशक शफाउत हुसैन ने डीएम से जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और वक्फ इंस्पेक्टर की शिकायत की है। दोनों पर बुलाने पर बैठक में नहीं पहुंचने और मोबाइल फोन बंद करने का आरोप लगाया है।
शिकायत में निदेशक ने डीएम से कहा है कि वह राज्य सरकार की ओर से नामित निदेशक हैं। 20 सितंबर को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और वक्फ इंस्पेक्टर के साथ सर्किट हाउस में पूर्वाह्न 11 बजे वक्फ संबंधी विषय पर बैठक रखी। बैठक में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, वक्फ इंस्पेक्टर दोनों में से कोई भी उपस्थित नहीं हुआ। असिस्टेंट ने फोन से वार्ता की तो पहले यह कहते रहे कि आ रहा हूं, रास्ते में हूं, पहुंच रहा हूं, बाद में दोनों अधिकारियों ने मोबाइल बंद कर लिए, जो अति गंभीर प्रकरण है। वक्फ के संबंध में प्रधानमंत्री के द्वारा संशोधन अधिनियम लाया जा रहा है। इस संबंध में अति आवश्यक बैठक करने के लिए बरेली पहुंचा था, लेकिन अधिकारियों का व्यवहार अति निंदनीय है। अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्रवाई कर अवगत कराने का अनुरोध किया गया है।