Kanpur Dehat Fire: गद्दा फैक्ट्री में लगी भीषण आग...सात मजदूर झुलसे व तीन के मिले शव, दमकल की छह गाड़ियों ने साढ़े पांच घंटे में पाया काबू

Kanpur Dehat Fire: गद्दा फैक्ट्री में लगी भीषण आग...सात मजदूर झुलसे व तीन के मिले शव, दमकल की छह गाड़ियों ने साढ़े पांच घंटे में पाया काबू

कानपुर देहात, अमृत विचार। रनियां स्थित गद्दा फैक्ट्री में शनिवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। आग से ऊंची-ऊंची लपटें उठती देख लोगों में हड़कंप मच गया। आग लगने से फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर अंदर फंस गए। चपेट में आकर मजदूर झुलस गए। सूचना पाकर पहुंची दमकल की कई गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों की छह गाड़ियों ने साढ़े पांच घंटे की कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी पाकर एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति, एएसपी राजेश पांडेय समेत अन्य अफसर घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं, आग से सात मजदूर झुलस गए। जबकि तीन मजदूरों के शव फैक्ट्री के अंदर ही मिले है। हालांंकि मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस जेसीबी से खुदाई करवा रही है।

कानपुर देहात आग 1

पुलिस अंदर फंसे मजदूर सुमित पुत्र रामशंकर, विशाल पुत्र छुट्टन, सुरेंद्र पुत्र श्यामलाल, रोहित पुत्र श्यामलाल, शिवम पुत्र रामशंकर, रवि पुत्र कमलेश निवासी जरीहा को बाहर निकाल सकी है। आनन-फानन में सभी मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। फैक्टरी के गार्ड धर्मेद्र कुमार ने बताया कि एक शिफ्ट में कुल 15 मजदूर काम करते हैं। शुक्रवार को शुरू हुई दूसरी शिफ्ट में 10 मजदूर काम कर रहे थे। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। 

ये भी पढ़ें- कानपुर में आनंदेश्वर मंदिर के बाहर कार सवार ने साधु पति-पत्नी को कुचला...मौत, बैक करने के दौरान हुआ हादसा, पुलिस बोली- जल्दी आरोपी को किया जाएगा गिरफ्तार