Kanpur Dehat Fire: गद्दा फैक्ट्री में लगी भीषण आग...सात मजदूर झुलसे व तीन के मिले शव, तेज धमाके से ढहा हॉल, दमकल ने पाया काबू

Kanpur Dehat Fire: गद्दा फैक्ट्री में लगी भीषण आग...सात मजदूर झुलसे व तीन के मिले शव, तेज धमाके से ढहा हॉल, दमकल ने पाया काबू

कानपुर देहात, अमृत विचार। खानचंद्रपुर-मटियामऊ रोड पर फोम से गद्दा बनाने वाली फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। इसी दौरान तेज धमाका होने से बड़ी टीनशेड ढह गई और वहां काम कर रहे दस मजदूर दब गए। जिसमें तीन की मौत हो गई और सात गंभीर रूप से झुलस गए। दमकल की छह गाड़ियों ने चार घंटे में आग पर काबू पाया। डीएम व एसपी ने मौके पर जाकर छानबीन की।

रनियां क्षेत्र के खानचंद्रपुर-मटियामऊ रोड पर आरपी पॉली पैक प्राइवेट लिमिटेड के मालिक अजय अग्रवाल की फैक्ट्री में फोम से गद्दा बनाया जाता था। जिसके दो गोदामों में फोम डंप था। फैक्ट्री में शुक्रवार से दूसरी शिफ्ट शुरू हुई है। परिसर में बनी टीनशेड के नीचे शनिवार की सुबह दस मजदूर काम कर रहे थे। 

इसी दौरान करीब छह बजे अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और एक के बाद एक तेज धमाके होने लगे। जिससे टीनशेड तेज आवाज के साथ ढह गई और वहां काम कर रहे मजदूर रोहित, शिवम, अजीत, रवि, विशाल, सुरेंद्र निवासीगण जरिहा थाना गजनेर, प्रांशु निवासी सुजौर थाना देवराहट,  लवकुश व अमित निवासी अनंतापुर थाना बरौर, मनोज व संजय निवासीगण स्याही रूरा दब गए। 

कानपुर देहात आग 1

आग की लपटों के कारण अंदर जाने का कोई साहस नहीं जुटा सका। सूचना पर डीएम आलोक सिंह, एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति, एएसपी राजेश पांडेय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। माती व अन्य जगहों से दमकल की छह गाड़ियां ने पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। घंटे चार घंटे की मशक्कत के बाद बाद करीब दस बजे आग को नियंत्रित किया जा सका। 

जिसके बाद मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक आग व मलबे से तीन मजदूरों की मौत हो चुकी थी। जबकि सात गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल अकबरपुर भेजा गया। वहां से कुछ घायलों को कानपुर हैलट रेफर कर दिया गया।

रनियां की फैक्ट्री में आग लगने से कुछ लोग हताहत हुए हैं। दमकल को बुलाकर आग पर काबू पा लिया गया है। झुलसे लोगों को अस्पताल भेजा गया है। दबे लोगों का रेस्क्यू किया गया है।- बीबीजीटीएस मूर्ति पुलिस अधीक्षक

ये भी पढ़ें- कानपुर में आनंदेश्वर मंदिर के बाहर कार सवार ने साधु पति-पत्नी को कुचला...मौत, बैक करने के दौरान हुआ हादसा, पुलिस बोली- जल्दी आरोपी को किया जाएगा गिरफ्तार

ताजा समाचार

पेट्रोल पंप के मैनेजर को चाकू मारकर 78 हजार लूटे: कानपुर के पनकी में चौकी से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर हुई घटना
Prayagraj News : पीड़िता के वयस्क होने पर पुरुष के साथ उसके अनैतिक संबंध दुष्कर्म के आरोप को सिद्ध नहीं करते
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला :  संबंधित स्कूल की समिति की सहमति के बिना स्कूल की भूमि को पट्टे पर देना प्रतिबंधित
Ayodhya News : नए साल पर आप आ रहे हैं अयोध्या तो पढ़ें ये खबर,नहीं तो लौटना पड़ेगा खाली हाथ
कानपुर में हर्ष हत्याकांड में मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगाने का प्रयास: हिरासत में लिए गए BJP नेता, साथी कार्यकताओं ने चकेरी थाना घेरा
Kanpur में नये साल पर हुड़दंग करने पर होगी जेल: शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की भी खैर नहीं, अधिकारियों को जारी हुए ये निर्देश...