Kanpur Dehat Fire: गद्दा फैक्ट्री में लगी भीषण आग...सात मजदूर झुलसे व तीन के मिले शव, तेज धमाके से ढहा हॉल, दमकल ने पाया काबू
कानपुर देहात, अमृत विचार। खानचंद्रपुर-मटियामऊ रोड पर फोम से गद्दा बनाने वाली फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। इसी दौरान तेज धमाका होने से बड़ी टीनशेड ढह गई और वहां काम कर रहे दस मजदूर दब गए। जिसमें तीन की मौत हो गई और सात गंभीर रूप से झुलस गए। दमकल की छह गाड़ियों ने चार घंटे में आग पर काबू पाया। डीएम व एसपी ने मौके पर जाकर छानबीन की।
रनियां क्षेत्र के खानचंद्रपुर-मटियामऊ रोड पर आरपी पॉली पैक प्राइवेट लिमिटेड के मालिक अजय अग्रवाल की फैक्ट्री में फोम से गद्दा बनाया जाता था। जिसके दो गोदामों में फोम डंप था। फैक्ट्री में शुक्रवार से दूसरी शिफ्ट शुरू हुई है। परिसर में बनी टीनशेड के नीचे शनिवार की सुबह दस मजदूर काम कर रहे थे।
इसी दौरान करीब छह बजे अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और एक के बाद एक तेज धमाके होने लगे। जिससे टीनशेड तेज आवाज के साथ ढह गई और वहां काम कर रहे मजदूर रोहित, शिवम, अजीत, रवि, विशाल, सुरेंद्र निवासीगण जरिहा थाना गजनेर, प्रांशु निवासी सुजौर थाना देवराहट, लवकुश व अमित निवासी अनंतापुर थाना बरौर, मनोज व संजय निवासीगण स्याही रूरा दब गए।
आग की लपटों के कारण अंदर जाने का कोई साहस नहीं जुटा सका। सूचना पर डीएम आलोक सिंह, एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति, एएसपी राजेश पांडेय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। माती व अन्य जगहों से दमकल की छह गाड़ियां ने पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। घंटे चार घंटे की मशक्कत के बाद बाद करीब दस बजे आग को नियंत्रित किया जा सका।
जिसके बाद मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक आग व मलबे से तीन मजदूरों की मौत हो चुकी थी। जबकि सात गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल अकबरपुर भेजा गया। वहां से कुछ घायलों को कानपुर हैलट रेफर कर दिया गया।
रनियां की फैक्ट्री में आग लगने से कुछ लोग हताहत हुए हैं। दमकल को बुलाकर आग पर काबू पा लिया गया है। झुलसे लोगों को अस्पताल भेजा गया है। दबे लोगों का रेस्क्यू किया गया है।- बीबीजीटीएस मूर्ति पुलिस अधीक्षक