पीलीभीत: ब्रांडेड के नाम पर बेची जा रही थी नकली शराब, पूर्व सेल्समैन और उसका भाई गिरफ्तार

पीलीभीत: ब्रांडेड के नाम पर बेची जा रही थी नकली शराब, पूर्व सेल्समैन और उसका भाई गिरफ्तार

पूरनपुर, अमृत विचार। ब्रांडेड कंपनी की शराब के नाम पर कच्ची व हानिकारक शराब का धंधा करने वाले दो आरोपियों को पुलिस और आबकारी टीम ने धर दबोचा। दोनों सगे भाई हैं, जिनमें से एक अंग्रेजी शराब की दुकान में सेल्समैन रह चुका है। आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

करीब तीन दिन पहले आबकारी पुलिस को सूचना मिली थी कि कस्बे में नकली अंग्रेजी शराब की बिक्री हो रही है। आबकारी टीम ने कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर मामले की जांच शुरू की। शुक्रवार को पुलिस ने नकली शराब बनाने वाले दोनों सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम मोहल्ला कायस्थान निवासी मनोज कुमार और विपिन कुमार बताया। आरोपी विपिन कुमार कस्बे में अंग्रेजी शराब की दुकान का सेल्समैन है, जबकि मनोज पहले सेल्समैन रह चुका है। दोनों को शराब बिक्री की पूरी जानकारी थी, जिसका फायदा उठाकर वे अपनी तैयार की हुई नकली शराब दुकान पर बेच रहे थे।

पुलिस ने आरोपियों के पास से ब्रांडेड कंपनियों के 87 पौवे नकली शराब, एक बोतल बीडीएम, 166 ढक्कन, डेढ़ किलो यूरिया और मोबाइल बरामद किया। दोनों भाई यूरिया और कच्ची शराब से नकली अंग्रेजी शराब बनाकर बेच रहे थे। पुलिस ने दोनों को सिरसा रोड से गिरफ्तार किया।

ताजा समाचार

Video: बहराइच में भेड़िये के बाद अब लखनऊ में तेंदुए की दहशत, वन विभाग ने सर्तक रहने की अपील की जा
Kannauj: जगंली जानवर का आतंक: घर के बाहर सोते समय किया हमला, किशोरी समेत दो घायल, मेडिकल कॉलेज में भर्ती
नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा के घरों की हुई कुर्की
सरकार बाढ़ पीड़ितों कर रही हर संभव मदद : राज्यमंत्री ने 700 बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री
Kannauj: किशोरी से दुष्कर्म मामला: पूरी हुई विवेचना, पुलिस कल दाखिल करेगी चार्जशीट, 400 से अधिक पन्नों का है आरोप पत्र
Kannauj: कागजों में मृत वृद्धा पहुंची पेंशन लेने, सीडीओ को बताई समस्या, सचिव व पंचायत सहायक कठघरे में