अतिशीघ्र तैयार होगा भव्य एवं दिव्य शिवधाम महादेवा : प्रभारी मंत्री ने किया लोधेश्वर महादेवा में पूजा-अर्चना

अतिशीघ्र तैयार होगा भव्य एवं दिव्य शिवधाम महादेवा : प्रभारी मंत्री ने किया लोधेश्वर महादेवा में पूजा-अर्चना

रामनगर, बाराबंकी: अमृत विचार। जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने लोधेश्वर महादेवा पहुंच कर पूजा अर्चना कर मानव कल्याण की कामना की। पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्य, एमएलसी अंगद सिंह, पूर्व सांसद उपेंद्र सिंह रावत, विधायक साकेंद्र वर्मा, पूर्व विधायक शरद अवस्थी के साथ शुक्रवार को लोधेश्वर महादेवा पहुँचकर आदि देव महादेव स्वयंभू की विधि विधान से पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। 

इसके बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि लोधेश्वर महादेवा में पहली बार आगमन हुआ है। दर्शन करके मन प्रफुल्लित हो गया। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप लोधेश्वर महादेवा को काशी कॉरिडोर की तर्ज पर विकसित किए जाने की कवायद चल रही है। अति शीघ्र भव्य एवं दिव्य शिव धाम बनकर तैयार होगा। उन्होंने कहा कि पत्राचार कर अति शीघ्र ही रोड के चौड़ीकरण का कार्य पूर्ण कराया जाएगा। इसके बाद प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने बुढ़वल स्थित अतिथि ग्रह पहुंचकर कार्यकर्ताओं से वार्ता करते हुए उनका हौसला बढ़ाया।

प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष रामकुमार मिश्र ने दर्जनों ग्राम प्रधानों के साथ प्रभारी मंत्री से मुलाकात कर विकासखंड में व्याप्त विभिन्न समस्याओं के निराकरण व बीडीओ मोनिका पाठक के स्थानांतरण किए जाने के संबंध में पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। इस मौके पर एडीएम अरुण सिंह, एसडीएम पवन कुमार, सीओ जगत राम कनौजिया, तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता दीपक चौधरी, सहायक अभियंता अजीत पटेल, बाढ़ खंड अधिशासी अभियंता शशिकांत सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक रत्नेश पांडेय, मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह समेत कई भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ताजा समाचार

बहराइच में फार्मासिस्ट के बहन से स्टाफ नर्स ने लिया एक हजार, भाई ने उठाया ऐसा कदम की हो गई चर्चा
पीलीभीत: खुलासा: अलीगढ़ और हाथरस के बदमाशों ने लूटी थी पिकअप, पुलिस पर भी चलाई गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार...
पीलीभीत: हिस्ट्रीशीटर ने प्रधान व उसके भतीजे पर झोंके फायर, इस वजह से था नाराज...रिपोर्ट दर्ज
मुरादाबाद: चचेरे भाई के प्राइवेट पार्ट में एयर कंप्रेसर से भरी हवा...मौत, पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार
शाहजहांपुर: दुष्कर्म और लूट का आरोपी 13 वर्ष बाद गिरफ्तार; जमानत मिलने के बाद से था फरार, इस तरह पुलिस को देता रहा चकमा...
शाहजहांपुर: श्री रामचंद्र मिशन आश्रम पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति; बोले- तीर्थ से कम नहीं यह स्थान, अभ्यासियों से पूछा ये सवाल...