पीलीभीत: ब्रांडेड के नाम पर बेची जा रही थी नकली शराब, पूर्व सेल्समैन और उसका भाई गिरफ्तार

पीलीभीत: ब्रांडेड के नाम पर बेची जा रही थी नकली शराब, पूर्व सेल्समैन और उसका भाई गिरफ्तार

पूरनपुर, अमृत विचार। ब्रांडेड कंपनी की शराब के नाम पर कच्ची व हानिकारक शराब का धंधा करने वाले दो आरोपियों को पुलिस और आबकारी टीम ने धर दबोचा। दोनों सगे भाई हैं, जिनमें से एक अंग्रेजी शराब की दुकान में सेल्समैन रह चुका है। आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

करीब तीन दिन पहले आबकारी पुलिस को सूचना मिली थी कि कस्बे में नकली अंग्रेजी शराब की बिक्री हो रही है। आबकारी टीम ने कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर मामले की जांच शुरू की। शुक्रवार को पुलिस ने नकली शराब बनाने वाले दोनों सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम मोहल्ला कायस्थान निवासी मनोज कुमार और विपिन कुमार बताया। आरोपी विपिन कुमार कस्बे में अंग्रेजी शराब की दुकान का सेल्समैन है, जबकि मनोज पहले सेल्समैन रह चुका है। दोनों को शराब बिक्री की पूरी जानकारी थी, जिसका फायदा उठाकर वे अपनी तैयार की हुई नकली शराब दुकान पर बेच रहे थे।

पुलिस ने आरोपियों के पास से ब्रांडेड कंपनियों के 87 पौवे नकली शराब, एक बोतल बीडीएम, 166 ढक्कन, डेढ़ किलो यूरिया और मोबाइल बरामद किया। दोनों भाई यूरिया और कच्ची शराब से नकली अंग्रेजी शराब बनाकर बेच रहे थे। पुलिस ने दोनों को सिरसा रोड से गिरफ्तार किया।

ताजा समाचार

Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...
बहराइच में फार्मासिस्ट के बहन से स्टाफ नर्स ने लिया एक हजार, भाई ने उठाया ऐसा कदम की हो गई चर्चा
पीलीभीत: खुलासा: अलीगढ़ और हाथरस के बदमाशों ने लूटी थी पिकअप, पुलिस पर भी चलाई गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार...
पीलीभीत: हिस्ट्रीशीटर ने प्रधान व उसके भतीजे पर झोंके फायर, इस वजह से था नाराज...रिपोर्ट दर्ज
मुरादाबाद: चचेरे भाई के प्राइवेट पार्ट में एयर कंप्रेसर से भरी हवा...मौत, पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार
शाहजहांपुर: दुष्कर्म और लूट का आरोपी 13 वर्ष बाद गिरफ्तार; जमानत मिलने के बाद से था फरार, इस तरह पुलिस को देता रहा चकमा...