खटीमा: नेपाल से तस्करी कर लाए गए 10 पेटी लाइटर बरामद

खटीमा: नेपाल से तस्करी कर लाए गए 10 पेटी लाइटर बरामद

खटीमा, अमृत विचार। थाना झनकईया की पुलिस ने नेपाल से तस्करी कर सीमावर्ती गांव के एक निर्माणाधीन मकान में छिपाकर रखे गए 10 पेटी लाइटर बरामद किए हैं। पुलिस ने बरामद सामान को कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया है। लाइटर की कीमत एक लाख रुपये आंकी जा रही है।

झनकईया के थानाध्यक्ष को मुखबिर से सूचना मिली कि भारत नेपाल से लगे मेलाघाट के एक निर्माणाधीन मकान में तस्करी का सामान छिपाकर रखा गया है। थानाध्यक्ष अनिल जोशी ने टीम के साथ बताए गए निर्माणाधीन मकान में छिपाकर रखी हुईं 10 पेटियां बरामद कीं। पेटियों में नेपाल से लाए गए लाइटर रखे थे।

10 पेटियों में कुल 10 हजार लाइटर थे। जिनकी कीमत एक लाख रुपये बताई जा रही है। थानाध्यक्ष जोशी ने बताया कि नेपाल से माल की तस्करी करने में कुख्यात गगन सिंह के चालक अनिल निवासी मेलाघाट के निर्माणाधीन मकान के एक कमरे से नेपाली लाइटर बरामद हुए हैं। बरामद सामान को कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है। टीम में थानाध्यक्ष जोशी, उपनिरीक्षक मनोज सिंह देव, इरफान शामिल रहे।

ताजा समाचार

Kanpur: शहर में कड़ी सुरक्षा, छावनी बनी घनी आबादी, संसद में वक्फ संशोधन बिल पेश होने के मद्देनजर बढ़ी सतर्कता
Fireworks warehouse explosion : नर्मदा किनारे सामूहिक अंतिम संस्कार, एक साथ जलीं 18 चिताएं, शव को देख रो पड़े परिजन
सुल्तानपुर हादसा : मवेशियों से भरी पिकअप ने राहगीर को रौंदा, लखनऊ-बलिया हाईवे पर हुई दुघर्टना
Bareilly: हाउस टैक्स वसूलने में प्रदेश में दसवें स्थान पर रहा निगम, 28.7 करोड़ से ज्यादा का राजस्व जमा
थाईलैंड पहुंचे PM मोदी, डॉन मुआंग हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत
Kanpur में सड़कों से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू: पहले दिन महापौर ने घूम-घूमकर लोगों को चेताया