खटीमा: मृतक पति के खाते से 50 हजार निकालने का आरोप

खटीमा: मृतक पति के खाते से 50 हजार निकालने का आरोप

खटीमा, अमृत विचार। वनगवां निवासी विधवा ने गांव के ही एक व्यक्ति पर धोखाधड़ी से उसके मृतक पति के बैंक खाते से दो बार में 50 हजार रुपये निकाल लेने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस से इस मामले में कार्रवाई करने और पैसे वापस दिलाने की गुहार की है।

वनगवां निवासी सुरजीत कौर ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि उसके पति सुरजन सिंह का 5 सितंबर 2021 को निधन हो गया है। यह भी बताया है कि उनका बैंक ऑफ़ बड़ौदा भगचुरी में बैंक खाता है और उसमें कुछ पैसे जमा हैं। पीड़िता ने बताया है कि दो सितंबर को गांव का ही एक युवक घर पर आया और कहने लगा कि सुरजन सिंह की बैंक पासबुक और आधार दे दो तो मैं बैंक ने तुम्हें वारिस बनवाकर पैसे निकलवा दूंगा।

यह भी बताया कि शाम को वह यह कहते हुए पासबुक और आधार वापस कर गया कि अभी पैसे नहीं निकलेंगे। पीड़िता ने कहा कि जब वह बुधवार को बैंक में गई तो बताया गया कि उसके मृतक पति के खाते से दो सितंबर को दो बार में 25-25 हजार रुपये निकाले गए हैं। पीड़िता ने सत्रहमील पुलिस चौकी पर तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने और पैसे वापस दिलाने की गुहार की है। 

ताजा समाचार

बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध
Chitrakoot में अजय राय बोले- 'धर्मयुद्ध के लिए तैयार रहें सेवादल कार्यकर्ता...BJP सरकार ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटा'
अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत ने 'गलती से' अपने ही लड़ाकू विमान को मार गिराया, दो पायलट थे सवार  
Chitrakoot: पिता व पुत्र को मिली उम्रकैद की सजा; ताऊ और भतीजे की हत्या की थी, इस बात को लेकर हुआ था विवाद...