बदायूं: कार की टक्कर से छह साल के मासूम की दर्दनाक मौत, सड़क पार करते वक्त हुआ हादसा
एमएफ राजमार्ग पर अलापुर थाना क्षेत्र के गांव बिचपुरी के पास हुआ हादसा

म्याऊं, अमृत विचार। मुरादाबाद-फर्रुखाबाद राजमार्ग पर तेज रफ्तार कार ने छह साल के बच्चे को टक्कर मार दी। बच्चा दूर जा गिरा और मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों में चीत्कार मच गया। लोगों ने कार चालक को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। बच्चे की मां ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना अलापुर क्षेत्र के गांव बिचपुरी निवासी शबनम का निकाह कोतवाली दातागंज क्षेत्र के गांव धरेली निवासी इरफान के साथ हुआ था। महिला का उसके पति से तलाक हो गया था। जिसके चलते वह अपने पिता पप्पू के साथ मायके में रह रही थी। शनिवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे शबनम का छह साल का बेटा अयान लकड़ी बीनने के लिए राजमार्ग पार कर रहा था। एमएफ राजमार्ग पर कस्बा उसावां की ओर से तेज रफ्तार से आई कार ने अयान को टक्कर मार दी। अयान की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने कार चालक को पकड़ लिया। ग्रामीणों की सूचना पर परिजन चीत्कार करते मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर पुलिस आ गई। चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शबनम ने अलापुर पुलिस को कार चालक के खिलाफ तहरीर दी है। म्याऊं चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि कार चालक किसी शादी समारोह से वापस लौट रहा था। हादसे में बच्चे की मौत हुई है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
ये भी पढ़ें - बदायूं : गोवंश को बचाने के चक्कर में पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, युवक की मौत