Unnao News: फैक्ट्री में काम करने के दौरान मशीन की चपेट में आई महिला...मौत, परिजनों ने जमकर किया हंगामा

पुलिस ने समझा बुझाकर लोगों को किया शांत

Unnao News: फैक्ट्री में काम करने के दौरान मशीन की चपेट में आई महिला...मौत, परिजनों ने जमकर किया हंगामा

उन्नाव, अमृत विचार। कोतवाली सदर अंतर्गत मगरवारा चौकी क्षेत्र स्थित जिमपैक इंटरप्राइजेज फैक्ट्री में काम कर रही 40 वर्षीय महिला की साड़ी मशीन में फंस गई। साथ काम कर रहे लोगों मशीन बंद कर महिला को निकाला। इस दौरान महिला गम्भीर रूप से घायल हो चुकी थी। 

घटना की सूचना पर पति, जो पास की एक अन्य फैक्ट्री में कार्यरत है, उसे तुरंत उसे कानपुर लीलामणि हॉस्पिटल भर्ती कराया। जहां महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला की अचानक मौत से उसके परिवार और साथी कर्मियों में हड़कंप मच गया। घटना के बाद मृतका के परिजनों और फैक्ट्री के श्रमिकों ने फैक्ट्री के बाहर हंगामा किया।

ग्राम अकबालपुर निवासी रोली सिंह (40) पत्नी कृष्णा सिंह मगरवारा चौकी क्षेत्र स्थित जिमपैक इंटरप्राइजेज फैक्ट्री में काम करती थी।  बुधवार सुबह मशीन पर काम करने के दौरान उसकी साड़ी मशीन में फंस गई। मशीन में साड़ी फंसने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। साथ कार्य कर रहे लोगों ने किसी तरह मशीन बंद कर महिला को निकाला और दूसरी फैक्ट्री में कार्य कर रहे उसके पति कृष्णा को घटना की जानकारी दी। 

सूचना पर पहुंचे पति ने उसे इलाज के लिए कानपुर स्थित लीलामणि हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। घटना के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और फैक्ट्री के बाहर हंगामा करने लगे, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। 

पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही के आरोपों के तहत जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों ने हादसे के कारणों की गहन जांच की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।

ये भी पढ़ें- Unnao News: जिला प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह बोले- मठाधीश और माफिया को एक देखना गलतफहमी

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया