पीलीभीत: गिरवी रखे जेवरात सराफ ने हड़पे, वापस मांगने पर धमकाया...रिपोर्ट दर्ज
पूरनपुर, अमृत विचार। करीब डेढ़ साल पहले गिरवी रखा गया सोने का सात तोला जेवर सराफा व्यापारी ने हड़प लिया। मांगने पर ग्रामीण के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने एसपी के आदेश पर व्यापारी समेत छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव लोधीपुर के रहने वाले कमालुद्दीन पुत्र जलालुद्दीन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रुपये की आवश्यकता पड़ने पर कस्बे की में मार्केट में स्थित अंशुल ज्वेलर्स के यहां एक जनवरी 2023 को सोने की चार चूड़ी, झूमर, अंगूठी गिरवी रखी थी। इसके बाद 21 अगस्त को एक जोड़ी झुमकी समेत सात तोला सोने के जेवर उन्होंने गिरवी रखे। इसके बदले में कमालुद्दीन ने 103500 रुपये व्यापारी से लिए।
जेवरात गिरवी रखकर ली गई रकम में से करीब 91 हजार रुपये वह जमा कर चुके। इसके दस्तावेज भी उनके पास हैं। आरोप है कि सराफ अंशुल खंडेलवाल उनके जेवरात हड़पना चाहता है। 15 अप्रैल को उन्होंने जेवरात वापस करने को कहा तो आरोपी ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। जेवरात वापस न करने की बात कही। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।